रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अक्टूबर। 15 महीने पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम में दोस्ती के बाद युवती से शारीरिक संबंध बना ब्लैकमेल कर रहे विवाहित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इसने युवती और उसकी मां, बहन की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल किया था।
पीडि़ता ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि जुलाई 23 में उसका परिचय सोशल मीडिया इंस्टाग्राम / फेसबुक के माध्यम से आकाश रजक निवासी ग्वालियर मध्यप्रदेश से हुआ था। दोनों में आकाश के मोबाईल नंबर 99818-80732 के जरिये बातचीत होता था। आकाश रजक के कहे पर विश्वास कर पीडि़ता अपना फोटो भेजी थी। आकाश रजक उसके बर्थडे पर गिफ्ट भी भेजा था और इससे शादी करूंगा बोला था। इसी दौरान युवती को जानकारी मिली कि आकाश रजक पहले से एक बच्चा का पिता है। तब से युवती ने उससे बात करना कम कर शादी करने से मना कर दी। तो आकाश रजक बात न करने पर युवती एवं परिवार का अश्लील फोटो एवं वीडियो वायरल करने धमकी देता था। 10 मई 24 को आकाश रजक युवती, मां बहन और सहेली की फोटो एवं वीडियो गंदे भद्दे मैसेज के साथ लिखकर सोशल मीडिया में वायरल किया। इस रिपोर्ट पर धारा 509 (ख) भादवि, 67 (ए) आईटी एक्ट दर्ज कर विवेचना में मोबाईल नंबर के लोकेशन हासिल कर आकाश रजक उर्फ चंद्रभान (22) पता ग्राम गुदावली पोस्ट गाता थाना मेहगांव भिण्ड से पकड जेल भेजा गया।उससे घटना में प्रयुक्त वीवो मोबाईल जप्त किया गया।