सरगुजा
चैतन्य देवियां व गुफाओं, ऊंचे पहाड़ों की झांकी आकर्षण का केन्द्र
11-Oct-2024 10:07 PM
अंबिकापुर, 11 अक्टूबर। नवरात्रि पर प्रजापिता ईश्वरीय विश्व विद्यालय अम्बिकापुर में चैतन्य देवियों की झांकी व सुन्दर गुफाओं,ऊंचे पहाड़ों की झांकी लोगों में आकर्षण का केन्द्र रहा।
झांकी में नौ चैतन्य देवियां सुन्दर गुफाओं, ऊंचे पहाड़ों से निकलती हैं, चैतन्य राक्षस भी इस झांकी में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है और शिवलिंग में बहता अदृश्य जल जो कहां से निकलता है और शिवलिंग के ऊपर गिरता है यह देख लोग आश्चर्यचकित हो रहे हैं।