सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 अक्टूबर। थाना गांधीनगर अंतर्गत प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन की तस्करी में शामिल एक और स्थानीय आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के अनुसार पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी पंकजधर दुबे से जब्त प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन एवं माल सप्लाईकर्ता के बारे मे पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी संतोष कुमार महतो झारखण्ड के ज्योति मेडिकल दुकान चंदवा लातेहार एवं पंकज कुमार सिंह बिहार के भारत मेडिकल नबीनगर औरंगाबाद से सम्पर्क कर नशे का इंजेक्शन व दवा लाकर अम्बिकापुर में खपाना बताया था।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी संतोष कुमार महतो एवं पंकज कुमार सिंह को पूर्व में गिरफ्तार कर भेजा गया था, बाद मामले में अग्रिम जांच पश्चात स्थानीय स्तर पर नशीले इंजेक्शन की बिक्री करने वाले आरोपी मो. गुरफ़ान सिद्दीकी की भी संलिप्तता सामने आई थी।
पुलिस टीम ने आरोपी मो. गुरफ़ान सिद्दीकी को गिरफ्तार कर पूछताछ की। आरोपी द्वारा अवैध लाभ अर्जन हेतु पंकजधर दुबे से प्रतिबंधित नशीला इंजेक्शन प्राप्त कर स्थानीय स्तर पर बिक्री करना स्वीकार किया गया, साथ ही आरोपी नशे के इंजेक्शन को प्राप्त करने हेतु पंकज धर दुबे के बैंक खाता में रूपये ट्रांसफर करता था, पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मोबाइल को जब्त किया गया।