राजनांदगांव, 25 नवंबर। कलेक्टर टीके वर्मा ने मंगलवार को समय-सीमा की बैठक में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने, धान खरीदी की तैयारी तथा शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर वर्मा ने कहा कि 1 दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ होगी इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाए। सभी एसडीएम, तहसीलदार को अपने क्षेत्रों के धान खरीदी केन्द्र में भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि धान खरीदी केन्द्र में बारदाने की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इन केन्द्रों में कम्प्यूटर, नेट, कम्प्यूटर ऑपरेटर, मजदूर, नमी मापक यंत्र, कांटा-बांट, किसानों के लिए छाया की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाएं पूरी होनी चाहिए। धान चबूतरे का निर्माण धान खरीदी प्रारंभ होने से पहले पूरा कर लिया जाए। धान खरीदी करने के बाद धान की स्टेकिंग निर्धारित मापदंड के अनुसार होना चाहिए। वहीं कोचियों द्वारा लाए धान पर सख्त निगरानी होनी चाहिए और गड़बड़ी करते पाए जाने पर कार्रवाई करें।
कलेक्टर वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करें। पंचायत, नगर निगम, राजस्व तथा पुलिस विभाग समन्वय के साथ कार्य करते चालानी कार्रवाई करे।
इस अवसर पर रामावतार दुबे, सीएल मारकण्डेय, तनुजा सलाम, चंद्रकांत कौशिक, मुकेश रावटे सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।