डाक विभाग के सभी यूनियन की एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 नवम्बर। आज उप डाकघर प्रांगण कोंडागांव में डाक विभाग के सभी संगठनों की एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल संपन्न हुई। केंद्र सरकार के जनविरोधी मजदूर विरोधी एवं कारपोरेट परस्त तथा पूंजीपति परस्त नीतियों और कार्यवाहियों के खिलाफ एकदिवसीय संपूर्ण हड़ताल काम बंद कलम बंद टूल्स बन्द कर एक दिवसीय हड़ताल किया गया। जिसके कारण बस्तर संभाग के 46 उपडाकघर, 2 प्रधान डाकघर एवं 1050 शाखा डाकघर बंद रहे।
राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सभी डाकघरों में ताला लटका रहा, जिससे रजिस्ट्री करने वाले ग्राहकों, रकम की जमा निकासी करने वाले ग्राहकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा और भारतीय डाक विभाग को काफी आर्थिक नुकसान इस एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल से हुआ है ।
प्रमुख मांगों में पुरानी पेंशन प्रणाली को बहाल करना एवं नई पेंशन प्रणाली को समाप्त करना,डी ए (महंगाई भत्ता)फ्रिज का आदेश वापस लो, ग्रामीण डाक सेवकों को सिविल सर्वेंट का दर्जा प्रदान करना, ग्रामीण डाक सेवकों को 180 दिन का अवकाश संचय करने का तथा अवकाश नकदीकरण किया जाना, प्रत्येक 5 वर्ष में वेज एवं पेंशन रिवीजन किया जाना, टारगेट व लक्ष्य के नाम पर कर्मचारियों को प्रताडि़त करना बंद करना, सभी पोस्टमैन मेल गार्ड में एमटीएस जीडीएस के रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती करवाना इत्यादि मांगों को लेकर हड़ताल किया गया।
हड़ताल में प्रमुख रूप से सतेंद्र साव संभागीय सचिव अखिल भारतीय डाक कर्मचारी संघ ग्रुप सी बस्तर संभाग, गंगा सिंह ठाकुर संभागीय सचिव ग्रामीण डाक सेवक संघ बस्तर संभाग हुलास राम साहू संभागीय सचिव पोस्टमैन एवं ग्रुप डी संघ बस्तर संभाग के पी पानीग्राही, पोस्टल पेंशनर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ परिमंडल, मदन आचार्य एस आर देवांगन रवि शुक्ला आशीष मिश्रा जयराम बघेल गोपाल यादव राकेश शर्मा दीपक सोनी किशोर साहू आदि शामिल रहे।