जगदलपुर, 27 नवम्बर। चित्रकोट विधायक राजमन वेंजाम ने अति संवेदनशील क्षेत्र ग्राम कोलेंग साँवगेल का मोटर सायकिल व पैदल यात्रा कर पारंपरिक पेन गुड़ी पहुंचे व गुड़ी में स्थित अपने पारंपरिक पेन देवी देवताओं का पूजा-अर्चना के साथ दर्शन किया। ग्राम कोलेंग अत्यंत दुर्गम पहाड़ी के बीच बसा हुआ छोटा सा गांव है जहां पर सडक़ मार्ग बना नहीं है।
तत्पश्चात सुदूर इलाकों से पहुंचे लोगों से चौपाल के माध्यम से मुलाक़ात की और उनकी समस्याओं व आवश्यकताओं को गंभीरता से सुना एवं जल्द निराकरण हेतु आश्वस्त किया। साथ ही अलग-अलग ग्राम से पहुंचे ग्रामीणों ने विधायक के ऐसे सुदूर व संवेदनशील इलाके तक पहुंच उनकी समस्याओं को जानने पर उनका आभार व्यक्त किया। अपने पेन गुड़ी के दर्शन पश्चात राजमन वेंजाम विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग पंचायत पहुंच कार्यकर्ताओं से की मुलाक़ात की।
इस मौके पर विधायक राजमन वेंजाम के साथ संतोष कश्यप अध्यक्ष युवा कांग्रेस कमेटी तोकापाल, मुकेश वेंजाम, पायको वेंजाम, व कार्यकर्ता उपस्थित थे।