दुर्ग

मचांदुर में किसानों को बांटे सब्जी बीज
28-Nov-2020 4:04 PM 34
मचांदुर में किसानों को बांटे सब्जी बीज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 28 नवंबर।
सांसद आदर्श ग्राम मचांदुर में  पोषण बाड़ी योजना के तहत 45 किसानों को सब्जी भाजी के बीज का वितरण किया।
मचांदुर में पोषण बाड़ी योजना के तहत किसानों को भिण्डी तरोई ,करेला,लाल भाजी, मूली, पालक, के बीज बांटे गए। अतिथियों ने कहा कि किसानों के लिए पोषण बाड़ी योजना बहुत सुंदर योजना है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बाड़ी योजना को आगे ला रहे है जो कि किसानों के लिए अधिक लाभदयाक होगा। 

इस अवसर पर जिपं सदस्य किसान सभापति योगिता चंद्राकार, जनपद सदस्य लेखन साहू, सरपंच  दिलीप कुमार साहू, उपसरपंच गजेंद्र कुमार साहू, कृषि अधिकारी मधु साहू, रोजगार सहायक मनोज सिंह राजपूत, पंच मनोरमा साहू, प्रवीण कुमार यदु, तकेश्वर पटेल, गणपत साहू, वीरेंद्र साहू, ललित पटेल, तुकाराम साहू, नितेश साहू, जसलोक साहू, कुलदीप सिंह राजपूत, परदेशी पटेल, राजेन्द्र पटेल, नारायणी देवांगन, श्यामदेव साहू, सुखराम पटेल, बलीराम पटेल, डॉ. सूर्यवंशी पटेल, हिरामण साहू, चंद्रिका देवांगन, नरेश यदु, महेश साहू, पंचराम पटेल सहित अधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments