महासमुंद, 28 नवंबर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, जिला महासमुन्द जिला सर्विलेंस ईकाई द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 27 नवम्बर शुक्रवार को जिला में 79 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है ।
आज तक जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 6259, स्वस्थ होकर बुधवार को डिस्चार्ज की संख्या 121 ,स्वस्थ होकर आज तक कुल डिस्चार्ज की संख्या 5311, अब तक कुल मौतों की संख्या 89 है। महासमुन्द 13 बागबाहरा 12 पिथौरा 12 बसना 30सरायपाली 12 है ।