‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 दिसंबर। गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सली लगातार हत्या की वारदातों को अंजाम दे रहे हंै। तीन दिन पहले ही गोंगला में एक ग्रामीण का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी थी। वहीं बीती रात इसी इलाके में नक्सलियों ने एक बार फिर दो युवकों को पुलिस का मुखबिर बताकर उनकी हत्या कर दी है। हालांकि इस घटना की अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है। वहीं दूसरी ओर गंगालूर क्षेत्र में बढ़े नक्सली वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गंगालूर थाना क्षेत्र के कमकानार में सोमवार की रात करीब 9.30 नक्सलियों ने दो युवकों सुनील बोडडू व सन्नू उइका की पुलिस मुखबीर के शक गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया गया है कि सुनील गांव में ही दुकान लगाया करता था और सन्नू खेती किसानी का काम करता था। नक्सलियों ने सोमवार की रात दोनों की हत्या कर शव गांव के पास ही फेंक दिया। इधर घटना की अधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हो सकी है।