कोण्डागांव, 3 दिसंबर। कलेक्टर न्यायालय कोण्डागांव ने 2 दिसंबर को एक फैसला सुनाते हुए नगर पंचायत केशकाल के वार्ड क्रमांक 6 महावीर वार्ड के पार्षद सगीर खान को पार्षद पद से निष्कासित कर दिया हैं। पार्षद सगीर खान के विरुद्ध 6 पार्षदों के दल ने कलेक्टर को आवेदन दिया था कि, न्यायालय ने उन्हें 3 साल से अधिक का सजा सुनाया है। इस आवेदन पर विचार करने के बाद कोण्डागांव के कलेक्टर न्यायालय ने सगीर खान को पार्षद पद से अयोग्य करार देते हुए निष्कासित कर दिया है।