जशपुर

पत्थलगांव समिति में बफर लिमिट से ज्यादा धान उठाव नहीं,जगह की कमी से समिति परेशान
27-Dec-2020 5:53 PM
पत्थलगांव समिति में बफर लिमिट से ज्यादा धान  उठाव नहीं,जगह की कमी से समिति परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पत्थलगांव, 27 दिसंबर।
पत्थलगांव धान खरीदी केंद्र में धान का उठाव नहीं होने से मंडी में धान बफर लिमिट से ज्यादा मौजूद है। बीते तीन दिनों की छुट्टी में भी डीओ नहीं कटने से समितियों में धान जाम हो गया है। कुल 30,903 क्विंटल धान खरीदी अब तक हो चुकी है। जिसमे से 15,140 क्विंटल धान का ही उठाव अब तक हो पाया है, 15,763 क्विंटल धान अभी समिति में मौजूद है। जो बफर लिमिट से दोगुना है। 

किसानों का कहना है कि छुट्टी के दिनों में धान का डीओ  कटना चाहिए जिससे धान का जल्द उठाव हो। धान अत्यधिक मात्रा में होने से आने धान बेचने आने वाले किसानों को जगह की दिक्कतों से दो चार होना पड़ता है। 

पत्थलगांव सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश तिग्गा ने बताया कि छुट्टी के दिनों में मौजूद धान का उठाव अनिवार्य रूप से होना चाहिए जिससे अन्य दिनों में आये किसानों को परेशानियों का सामना न करना पड़े । जब किसान आसपास से अपने धान को अपने पास मौजूद संसाधनों जैसे ट्रेक्टर, पिकअप से धान लेकर आते है। तब समिति को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि उसी धान का उठाव अगर छुट्टी के दिनों में हो तो समिति को काफी आसानी होति  धान का उठाव और धान की खरीदी एक ही समय में होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

कलेक्टर के निर्देश पर अभी तक छोटे किसानों का टोकन काटा गया है। अब बड़े किसानों का टोकन जारी किया जाना है। जिसमे समितियों में धान की आवक पहले से काफी ज्यादा बढ़ जाएगी इन सभी बातों पर जिला विपणन अधिकारी को जल्द धान उठाव करने की ब्यवस्था करनी चाहिए। े

जिला विपणन अधिकारी चंद्रप्रताप सिंग से बात करने पर उनके द्वारा धान उपार्जन केंद्र से धान उठाव होने एवं डीओ कटने की बात कही। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news