कोरिया

दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप
28-Dec-2020 4:55 PM
दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप

पिता ने लगाई न्याय की गुहार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 28 दिसम्बर।
दहेज लोभियों को सजा दिलाने एक पिता ने न्याय की गुहार लगाई है। पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को ससुराल पक्ष द्वारा नौकरी छोडऩे एवं दहेज के नाम पर प्रताडि़त कर सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या की गई है।
मनेंद्रगढ़ निवासी सुशील कुमार सोनी के अनुसार उसकी बेटी प्रियंका सोनी का विवाह जुलाई 2018 में वृंदावन कॉलोनी रायपुर निवासी रवि सोनी के साथ हुआ था। शादी में उसने अपनी हैसियत के मुताबिक 1 लाख नगद, 5 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी के साथ घर में उपयोग के काफी सामान दहेज में दिए थे। उसके बाद भी ससुराल वाले दहेज से संतुष्ट नहीं थे और कई बार नगद पैसे व सामान की मांग कर चुके थे, जिसे लेकर आए दिन प्रियंका को प्रताडि़त किया जा रहा था। 

पिता ने बताया कि उनकी बेटी प्रियंका डाकपाल के पद पर रायगढ़ में कार्यरत थीं, जिसे लेकर ससुराल पक्ष द्वारा उसे नौकरी छोडऩे का दबाव बनाया जाता था और शराब के नशे में पति रवि सोनी द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती थी, जिससे परेशान होकर प्रियंका ने पिता को फोन कर बताया कि आप मुझे रायपुर से मनेंद्रगढ़ ले चलो नहीं तो ससुराल वाले उसे मार देंगे।

बेटी की ऐसी बात सुनकर पिता सुशील कुमार सोनी ने 22 दिसंबर को रायपुर जाने के लिए अंबिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में अपना रिजर्वेशन भी करा लिया था। इस बीच 21 दिसंबर को ही रात 11.45 बजे रायपुर से फोन आया कि आपकी बेटी ने कमरे में अपने आपको बंद कर ली है और दरवाजा नहीं खोल रही है। इसके फौरन बाद फिर फोन आया कि आपकी बेटी ने फांसी लगा ली है, जिसके बाद काफी बार पिता सुशील के द्वारा दामाद रवि सोनी व बेटी के सुसराल वालों को फोन किया गया, लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया, जिसकी सूचना तत्काल मनेंद्रगढ़ थाने जाकर दी गई। जिसके बाद कंट्रोल रूम से रायपुर बात किया गया। पुलिस ने जाकर देखा तो प्रियंका सोनी पंखे से लटकी मृत पाई गई। एक पैर जमीन पर दूसरा पलंग पर था जिसे देखने पर ऐसा लगता है कि पति रवि सोनी, उसके माता-पिता व भाई-बहन के द्वारा हत्या करके सुनियोजित तरीके से पंखे पर टांग दिया गया है।

इन सभी कारण को देखते हुए पिता सुशील कुमार सोनी ने बेटी प्रियंका के ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस थाना खम्हारडीह रायपुर में लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news