नारायणपुर

नारायणपुर के सुदूर अंचलों में दस्तक दे रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम
28-Dec-2020 5:08 PM
नारायणपुर के सुदूर अंचलों में दस्तक  दे रही है स्वास्थ्य विभाग की टीम

अब तक 26 हजार की मलेरिया जांच, नि:शुल्क उपचार

मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 28 दिसंबर।
मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ के अंतर्गत नारायणपुर जिले में भी 15 दिसम्बर से अभियान की शुरुवात हो गयी है। इस अभियान के अन्तर्गत मलेरिया जांच टीम अब जिले के सुदूर अंचलों में भी अपनी दस्तक दे रही है। जिले के दुर्गम क्षेत्र और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम उबड़-खाबड़ रास्ते, नदी-नालों को पारकर ओरछा क्षेत्र के वनाचंल गांव जहां आवागमन के साधन नहीं होने के कारण कई किलोमीटर तक दुर्गम मार्गों में पैदल चलकर गांवों के घरों, स्कूलों, आश्रमों, छात्रावासों एवं पैरामिलिट्री कैम्पों में पहुंचकर लोगों के मलेरिया की जांच की जा रही है। 

मलेरिया मुक्त अभियान के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग जिला नारायणपुर द्वारा 15 दिसम्बर से लेकर अब तक चले इस सघन अभियान में जिले के 26 हजार 718 लोगों की मलेरिया जांच की गई है। जांच में 622 महिला, पुरूष और बच्चे मलेरिया पॉजिटिव पाये गए, जिसमें से 42 प्रकरण पी.व्ही 567 पीएफ एवं 13 मिक्स प्रकरण मिले। वहीं 6 गर्भवती महिलाओं में मलेरिया पॉजिटिव पाया गया, जिनका उपचार किया जा रहा है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग टीम ने घरों के साथ-साथ, स्कूलों, आश्रमों, छात्रावासों एवं पैरामिलिट्री कैम्पों में जाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की। उल्लेखनीय है कि पॉजिटिव पाये गये प्रकरणों में अधिकतर प्रकरण लक्षण रहित थे। 

स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एनीमिया और कुपोषण का एक बड़ा कारण मलेरिया भी है। मलेरिया संक्रमण से रक्त की कमी हो जाती है, जिससे एनीमिया की स्थिति निर्मित होती है। साथ ही मलेरिया के कारण हीमोलिसिस होने से प्रोटीन तथा शरीर के अन्य पोषक तत्वों का भी हा्रस होता है, जो कुपोषण का कारण बनता है। मलेरिया मुक्त अभियान न केवल मलेरिया से मुक्ति दिलायेगा, बल्कि एनीमिया, कुपोषण, शिशु एवं मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने में कारगर सिद्ध होगा। सर्वे दल द्वारा अपने सामने ही दवा की खुराक मरीज को खिलाई जा रही है। गंभीर प्रकरण पाये जाने पर समीप के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला चिकित्सालय में रिफर करने की व्यवस्था की गयी है। उपरोक्त गतिविधियों के साथ-साथ दलों द्वारा कोविड के लक्षण पायेे गए लोगों की भी जानकारी ली जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news