बिलासपुर

कबड्डी : कोटा बिलासपुर विजेता
29-Dec-2020 4:58 PM
कबड्डी : कोटा बिलासपुर विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगी रोड (कोटा), 29 दिंसबर।
राज्य स्तरीय  कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन पोंडी रतनपुर में किया गया जिसमें  राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन  कोटा बिलासपुर की टीम ने देवरीखुर्द  की टीम को हराकर   राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब जीता।

एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया कि राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 24 दिसम्बर तक पोंडी रतनपुर  में किया गया जिसमें बिलासपुर की टीम ने फाइनल मुकाबले में देवरीखुर्द  को एकतरफा मुक़ाबले में 28 - 18 के मुकाबले 10 अंको से हराकर खिताब पर कब्जा जमाकर कबड्डी खेल में अपनी दबदबा बरकरार रखा है इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कटेलीपारा  टीम  को हराकर फाइनल में जगह बनाया था। सेमीफाइनल मैच में राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन टीम को वॉकओवर मिला।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव विजय केशरवानी, रमेश सूर्या पार्षद , अंकित गौरहा जिला पंचायत सभापति  ने  विजेता टीम राम प्रसाद मिश्रा फाउंडेशन कोटा बिलासपुर को 21000 रु व ट्रॉफी उपविजेता देवरीखुर्द टीम को 11000 रु व ट्रॉफी प्रदान किया गया  कोटा के दुर्गेश साहू को बेस्ट कैचर का खिताब मिला  व  गोविंदा सिदार को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया उसे 2000 रु व ट्रॉफी से नवाजा गया विजेता टीम में -गोविंदा (कप्तान) उमेश पोर्ते, वीरेंद्र खुसराम , चुम्मन, सोमू नेताम, दुर्गेश साहू, शामिल थे। टीम की उपलब्धि हासिल करने होने पर  छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के  अध्यक्ष अशोक चौधरी कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष व राम प्रसाद मिश्र फाउंडेशन के चैयरमेन जीवन मिश्रा कोच ओमकार जायसवाल आदि ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news