कोरिया

राज्य कला उत्सव में छात्र शुभम ने मारी बाजी
29-Dec-2020 6:49 PM
 राज्य कला उत्सव में छात्र  शुभम ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 29 दिसम्बर। केंद्रीय विद्यालय संगठन के रायपुर में आयोजित  राज्य (रीजनल) कला उत्सव 2020 में मनेंद्रगढ़ के छात्र शुभम गुप्ता ने तबला वादन में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया है।

केंद्रीय वद्यालय झगराखांड से शामिल छात्र शुभम रायपुर के मंच पर दिल्ली घराने का कायदा प्रस्तुत कर सर्वश्रेष्ठ तबला वादक का सम्मान प्राप्त कर नेशनल में प्रस्तुति हेतु चयनित किए गए। रायपुर संगठन  के अंतर्गत 37 व राष्ट्रीय स्तर पर 11 सौ केंद्रीय विद्यालयों के हजारों छात्रों के बीच यह प्रतियोगिता थी। गायक एवं संगीतकार रमेश गुप्ता व गीता देवी के पुत्र शुभम तबला गुरु मुन्नालाल के शिष्य हैं एवं पिता के साथ कई मंचों पर तबला संगत कर चुके हैं। हाल ही में छठ पर्व पर शुभम के तबला संगत में गायक रमेश गुप्ता का छठ गीत काफी चर्चित हुआ था। शुभम की इस उपलब्धि पर केंद्रीय विद्यालय झगराखांड के प्राचार्य वायके सोलंकी, संगीत शिक्षक बी.रविंद्र कुमार व वनमाली सृजन केंद्र कोरिया के संयोजक बीरेंद्र श्रीवास्तव सहित अंचल के संगीत साधकों एवं प्रेमियों ने बधाई दी है। शुभम की इस उपलब्धि ने युवा संगीत साधकों को नए क्षितिज तलाशने  हेतु प्रेरित किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news