सूरजपुर

पंचायत सचिवों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी
29-Dec-2020 8:29 PM
 पंचायत सचिवों की हड़ताल चौथे दिन भी जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 भैयाथान, 29 दिसंबर। सूरजपुर जिले के विकासखण्ड भैयाथान में पंचायत सचिवों का काम बंद,कलम बंद अनिश्चितकालीन हड़ताल चौथे दिन भी जारी रहा। हड़ताल से पंचायतों का कामकाज प्रभावित हो गया है।

छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के निर्णय अनुसार पंचायत सचिव संघ भैयाथान के द्वारा जनपद कार्यालय के सामने काम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल का आज चौथा दिन है। कार्यालय के सामने पंडाल लगाकर काफी संख्या में पंचायत सचिव काम बंद कर हड़ताल में शामिल हुए। पंचायत सचिवों की हड़ताल से पंचायत स्तर के सभी कामकाज प्रभावित हो गए हैं। शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा,घुरवा,बाड़ी,गौठान, मनरेगा, पेंशन, जन्म मृत्यु सहित प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व पंचायत स्तर के विभिन्न कामकाज प्रभावित हो गए।

 पंचायत सचिव संघ के भैयाथान ब्लॉक अध्यक्ष आंनद प्रताप सिंह ने कहा है कि सचिवों से 29 विभागों का कार्य लिया जा रहा है। इसके बावजूद सबसे कम वेतन हमें दिया जाता है और हमारी एक ही मांग है कि हमें 2 वर्ष परिवीक्षा अवधि के बाद पंचायत सचिवों को शासकीय कर्मचारी घोषित करने की है। उन्होंने कड़े तेवर में कहा कि जब तक हमारी मांगो को सरकार पूरी नहीं करती तब तक यह हड़ताल नियमित रूप से चलती रहेगी।

इस दौरान धर्मेंद्र प्रताप सिंह,मदनदास कनेडिया,अरविंद साहू,नरेंद्र कुशवाहा,उदय प्रताप सिंह,अरविंद गुप्ता,मनोज शर्मा,राधेकृष्ण तिवारी,कतवारू राम ,अबिदुल हक अंसारी, कैलास साहू,अर्जुन सिंह,सुभक कुशवाहा, सूरज कुशवाहा सहित काफी संख्या में सचिव उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news