बीजापुर

3 बम बरामद, निष्क्रिय करते जवान जख्मी, एक दिन पहले इसी सडक़ से निकले थे कलेक्टर-एसपी
30-Dec-2020 6:49 PM
3 बम बरामद, निष्क्रिय करते जवान जख्मी, एक दिन पहले इसी सडक़ से निकले थे कलेक्टर-एसपी

  नक्सली सडक़ निर्माण का कर रहे विरोध  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 30 दिसंबर। जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के बुरजी व पुसनार के पास प्रेशर बम को निष्क्रिय करते एक जवान जख्मी हो गया। उसे जिला अस्पताल लाया गया है। यहां गंभीर हालत को देखते उसे रायपुर भेज दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुसनार व बुरजी मार्ग पर इन दिनों सडक़ निर्माण का काम चल रहा है। बुधवार की सुबह सडक़ निर्माण की सुरक्षा के लिए गंगालूर से डीआरजी व सीएएफ के जवान निकले थे। इस दौरान जवानों ने वहां से तीन प्रेशर बम बरामद किए। दो बम निष्क्रिय कर दिए गए थे। तीसरे बम को निष्क्रिय करते समय सीएएफ की 19वीं बटालियन का जवान रितेश पटेल उसकी जद में आ गया और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

बताया गया है कि जवान को कमर के नीचे दोनों पैरों में चोट लगी है। घायल जवान को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर रेफर कर दिया गया है।

ज्ञात हो कि मंगलवार को कलेक्टर रितेश अग्रवाल व एसपी कमलोचन कश्यप ने इसी निर्माणधीन सडक़ निर्माण कार्य का जायजा लिया था और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे। वहीं दूसरी ओर नक्सली इस सडक़ निर्माण का लगातार विरोध कर रहे हैं। इस मार्ग पर अब तक कई बम बरामद किए जा चुके हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news