कोरिया

तहसील न्यायालय मनेंद्रगढ़ में ऑनलाइन अपडेट होने लगे प्रकरण
31-Dec-2020 8:00 PM
  तहसील न्यायालय मनेंद्रगढ़ में ऑनलाइन अपडेट होने लगे प्रकरण

छत्तीसगढ़ संवाददाता,

मनेन्द्रगढ़, 31 दिसम्बर। बुधवार से तहसील न्यायालय के सभी प्रकरण आनलाईन अपडेट होना शुरू हो गए हैं। बुधवार को तहसील न्यायालय मनेंद्रगढ़ में कुल 49 प्रकरणों पर कार्रवाई होनी थी, जिसमें तहसीलदार के द्वारा सभी प्रकरणों पर पेशी ली गई।

उल्लेखनीय है कि आनलाईन की सुविधा से कोई भी शख्स अपने घर बैठे मोबाइल व कंप्यूटर की सहायता से अपने प्रकरणों के बारे में स्वयं देख सकता है कि उसके प्रकरण पर क्या कार्रवाई हुई और ऑर्डर शीट पर क्या लिखा गया है। ऑनलाइन देखने, पढऩे के अलावा अपलोड किए गए पीडीएफ फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं। राज्य शासन के द्वारा साइट व एप्लीकेशन ऑनलाइन प्रकरण देखने की सुविधा पब्लिक के हित में बनाई गई है, लेकिन ब्लाक मनेंद्रगढ़ के तहसील न्यायालय के प्रकरण रोजाना अपडेट नहीं किए हो रहे थे। मनेंद्रगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत चनवारीडांड़ के चौरापारा वार्ड क्र. 2 निवासी 31 वर्षीय बृजमोहन ने कलेक्टर को इसकी शिकायत की थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि 24 दिसंबर को मनेंद्रगढ़ तहसील न्यायालय में करीब 20 से 25 प्रकरण थे और मोबाइल व कंप्यूटर इंटरनेट पर केवल 1 ही प्रकरण शो हो रहा था, जबकि कोरिया जिले के अन्य तहसील न्यायालय के प्रकरण व अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय के यहां के प्रकरण प्रत्येक दिन अपडेट हो रहे हैं। शिकायतकर्ता ने कलेक्टर से जन सुविधाओं को देखते हुए ब्लाक मनेंद्रगढ़ के तहसील न्यायालय में ऑनलाइन प्रकरण को अपडेट किए जाने का आग्रह किया था।

बृजमोहन ने शासन की ऑनलाइन सुविधा की सराहना करते हुए कहा कि हम सीधे प्रकरण नंबर व आर्डरशीट वगैरह देख सकते हैं। उन्होंने आम जनता को ऑनलाइन प्रकरण अपडेट के लाभ बताते हुए कहा कि जानकारी दी कि वे भी अपने-अपने प्रकरण सबंधित केसों पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करा लें। इससे यह लाभ होगा कि किसी कारणवश पेशी की तारीख पर उपस्थित नहीं हो पाने पर एसएमएस के द्वारा  प्रकरण की सुनवाई की अगली तिथि की जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए वकील, तहसील न्यायालय व अनुविभागीय अधिकारी न्यायालय तक आने कि कोई जरूरत नहीं होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news