कोरिया

853 जुआरियों-सट्टेबाजों पर आफत का वर्ष रहा 2020
31-Dec-2020 8:14 PM
853 जुआरियों-सट्टेबाजों पर आफत का वर्ष रहा 2020

  8 लाख से ज्यादा की राशि की जब्त  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुण्ठपुर, 31 दिसंबर। वर्ष 2020 में कोरिया जिले में अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष कार्ययोजना के तहत लक्ष्य बनाकर टीम भावना के साथ कार्य किया गया, जिसके सार्थक परिणाम सामने आये हैं। क्षेत्र में जुओं और सट्टा खिलाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी, जिसके तहत कोरिया पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अभियान चलाया गया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक, कोरिया  चंद्रमोहन सिंह  द्वारा विशेष रूप से युवा वर्ग से यह अपील की गई है कि वह इस सामाजिक बुराई/अपराध से दूर रहे, जुओं और सट्टा की लत में पडऩे से बचे और अपने घर परिवार की आर्थिक स्थिति को तबाह होने से बचाएं। साथ ही नागरिक ऐसे किसी भी अपराध के प्रति पुलिस को समय पर सूचना प्रदान कर सहयोग करें।

शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस सामाजिक बुराई का प्रचलन पाये जाने पर जुआ एक्ट के तहत वर्ष 2020 में जिला कोरिया में 210 प्रकरण दर्ज कर जुआ खेलते 853 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 8,26,196 रूपये एवं ताश पत्ती जब्त किया गया है, जो गत वर्ष की तुलना में गिरफ्तार जुआरियों की संख्या से 234 फीसदी की वृद्धि है।

 इसी प्रकार सट्टा के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसा गया, शहरी क्षेत्र विशेष रूप से कोयलांचल में इसका प्रभाव ज्यादा था, पुलिस द्वारा जनसूचना एवं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के आधार पर अलग-अलग स्थानों पर सट्टा खिलाने वालों के विरूद्ध रेड कार्यवाही की गई और वर्ष 2020 में 74 प्रकरण दर्ज कर 75 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया एवं उनके कब्जे से नगदी 1,22,740 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जब्त कर जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। सट्टा की कार्रवाई अंतर्गत जब्त सम्पत्ति में 147 फीसदी की वृद्धि वर्ष 2020 में गत वर्ष की तुलना में रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news