बीजापुर

पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों की मांग पूरी करे सरकार-छजकां
31-Dec-2020 8:45 PM
 पंचायत सचिवों व रोजगार सहायकों की मांग पूरी करे सरकार-छजकां

भोपालपटनम, 31 दिसंबर। पंचायत सचिव संघ के आह्वान पर शासकीयकरण के एक सूत्रीय मांग को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय बीजापुर के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सचिवों को समर्थन देने पहुंचे जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़(जे) के जिला अध्यक्ष चन्द्रैया सकनी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने चुनावी जनघोषणा पत्र में कहा था कि सभी प्रकार के अनियमित कर्मचारियों को सरकार बनते ही दस दिनों के अन्दर नियमित कर दिया जाएगा। सरकार बने दो वर्ष पूरा हो गया है, लेकिन आज पर्यत्न तक किसी भी विभाग के कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किया गया है। यही कारण है कि पंचायत सचिवों को एक सूत्रीय मांग को लेकर हड़ताल पर बैठना पड़ रहा है।

आगे कहा कि सरकार ग्राम पंचायत को मजबूत करने की बात कहती है, वहीं पंचायत स्तर में विपरीत परिस्थितियों का सामना करते राजस्व एवं वनाधिकार जैसे मामलों के साथ-साथ पेंशन वितरण तक सरकारी योजना का लोगों तक लाभ दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सचिवों को शासकीयकरण न करना सरकार की वादाखिलाफी का परिचायक है।

संयुक्त पंडाल में बैठे छत्तीसगढ़ ग्राम रोजगार सहायक संघ का भी जोगी कांग्रेस ने समर्थन किया। जिला अध्यक्ष ने कहा कि  महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में सेवा देने वाले रोजगार सहायकों को स्वयं की गारंटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है, प्रदेश में इससे बड़ी विडम्बना क्या हो सकती है? इनको मिलने वाली मानदेय से इनका परिवार ससम्मान कैसे जीवनयापन कर सकता है? अगर सरकार पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायकों के मांगों को पूरा नहीं करती है तो जेसीसीजे हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर इनका साथ देगी।

इस अवसर पर जेसीसीजे नेत्री जमुना सकनी, सुधाकर के.जी, रोशन झाड़ी, चंदेश माड़वी आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news