कोरिया

साप्ताहिक बाजार में पाकेटमारी, 10 पकड़ाए
03-Jan-2021 7:50 PM
साप्ताहिक बाजार में  पाकेटमारी, 10 पकड़ाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 3 जनवरी। शहर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार चोर पाकिटमारों के लिए सुरक्षित स्थल बनता जा रहा था आये दिन शहर में दो दिनों लगने वाले साप्ताहिक बाजारों मे ंकिसी न किसी का पाकेटमारी हो जाती थी। साथ ही मोबाईल चोरी की घटनाएॅ भी बढ़ती जा रही थी।

 लगातार साप्ताहिक बाजार में चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए बीते दिनो पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर नवपदस्थ कोतवाली प्रभारी कमलकांत शुक्ला ने कडाई बरतते हुए बाजार दिवस को पुलिस की ड्यूटी लगायी गयी है और इस दिन पुलिस की टीम बाजार में भ्रमण करती रही जिसका नतीजा यह रहा कि पुलिस ने साप्ताहिक बाजार के दिन 8 से 10 लोगों को रंगे हाथ चोरी करते हुए पकड़ा। उल्लेखनीय है कि शहर में रविवार व गुरूवार  सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक बाजार बैठक होती है। बाजार दिवस शहर के लोगो के अलावा आस पास क्षेत्र के लोग भी भारी संख्या में बाजार करने पहुॅचते है जिस कारण बाजार स्थल में भीड भाड अधिक रहती है इसी बात का फायदा चोर गिरोह के लेाग उठाने से नही चुके। प्रत्येक बाजार दिवस को चोर गिरोह के सदस्य बाजार में सक्रिय रहते। जो भीड भाड का फायदा उठाने  में पीछे नही रहते रहे।

महिलाएं भी चोरी में सक्रिय

शहर के साप्ताहिक बाजार दिवस के दिन बाजार क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने में ज्यादा सक्रियता कुछ विशेष वर्ग के लोगों का विशेष हाथ त्ररहता है।  जिनके द्वारा प्रति साप्ताहिक बाजार को बाजार में सक्रिय होकर चोरी की घटना को ंअंजाम देते रहे है। जिनमें महिलाओं की भी सक्रिय भूमिका रहती थी इसके अलाव किशोर व बडे युवा भी चोरी की नियत से बाजार में दिन भर घुमकर पाकिटमारी व चोरी का कार्य करते।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news