दन्तेवाड़ा

किरंदुल की डीएवी विद्यालय में मेधावी बच्चों को पुरस्कार
03-Jan-2021 9:34 PM
  किरंदुल की डीएवी विद्यालय में मेधावी बच्चों को पुरस्कार

   संस्था में 25 वर्ष पूरे किए कर्मियों का भी सम्मान   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 किरंदुल, 3 जनवरी । डीएवी पब्लिक स्कूल किरंदुल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अधिशासी निदेशक आर गोविंदराजन की अध्यक्षता में किया गया।

कक्षा जूनियर केजी से कक्षा बारहवीं तक के वे छात्र छात्राएं जिन्होंने पिछले सत्र 2019 - 2020 में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया उन्हें परियोजना के द्वारा नगद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। साथ ही वह शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी क्रमश: प्राचार्य पी एल वर्मा, सुखदेव सिंह रंधावा, नीति सिंह एवं बी अप्पा राव, जिन्होंने 25 वर्ष विद्यालय में पूरे किए उन्हें विशेष पुरस्कार परियोजना के द्वारा प्रदान किया गया। साथ ही राम कृष्ण सेवा संघ बचेली के सौजन्य से स्व. सुपर्णा चौकी की याद में योग्यता सह साधन 2500/- रुपए नगद वह प्रशस्ति पत्र 6 निर्धन बच्चों को प्रदान किया गया।

 इस अवसर पर परियोजना के अधिशासी निदेशक आर. गोविंदराजन, प्रेरणा महिला समिति की अध्यक्ष शांति गोविंदराजन, उप महाप्रबंधक कार्मिक एस चटर्जी, संगीता चटर्जी, उप महाप्रबंधक कार्मिक बीके माधव, एसकेएमएस के सचिव राजेश संधू, एमएमडब्ल्यूयू के अध्यक्ष पी एल साहू, सचिव  ए के सिंह आदि गणमान्य व्यक्ति एवं अभिभावक मौजूद थे।

कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्य पीएल वर्मा ने सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया और साथ ही कार्यक्रम की सफलता पर शिक्षकों को बधाई दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news