बलौदा बाजार

श्रीराम मंदिर निर्माण, बैठक में हर घर निधि समर्पण के लिए बनी कार्ययोजना
04-Jan-2021 7:02 PM
 श्रीराम मंदिर निर्माण, बैठक में हर घर निधि समर्पण के लिए बनी कार्ययोजना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाज़ार, 4 जनवरी। भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान की जिले की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिले की समिति की घोषणा खोड़श राम कश्यप द्वारा किया गया। वहीं बैठक में विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत सम्पर्क प्रमुख धीरेन्द्र नशीने, प्रांत सह सम्पर्क प्रमुख टोपलाल वर्मा, विश्व हिंदू परिषद प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम लता बीशेन, सहकार भारती के प्रदेश अध्यक्ष वेदराम वर्मा उपस्थित रहे। जिन्होंने बताया की पुरे देश में मकर संक्रांति से माघी पुर्णिमा तक श्री रामजन्मभूमि में मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रह का अभियान चलेगा। वहीं छत्तीसगढ़ में विशेष रूप से 31 जनवरी को निधि समर्पण किया जायेगा। बैठक में उपस्थित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं हिन्दूत्व निष्ठ संगठनों के कार्यकर्ताओं ने योजना किया की हम सभी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रतिनिधि के नाते अपने जिले के 996 गांवो के प्रत्येक हिंदू परिवार के घर निधि समर्पण हेतु जायेंगे। इस विषय के प्रचार प्रसार के लिए 15 जनवरी से प्रत्येक ग्रामीण अंचल में प्रभात फेरी के माध्यम से व्यापक जन जागरण और पुरे जिले को राममय बनाने की योजना बैठक में बनाई गयी।

बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, अखिल विद्यार्थी परिषद, भारतीय किसान संघ,भारतीय मजदूर संघ, अखिल विश्व गायत्री परिवार, भारतीय जनता पार्टी,विद्या भारती, राष्ट्र सेविका समिति, शिक्षक संघ, अधिवक्ता परिषद, पतंजलि योग पीठ, आर्ट ऑफ लिविंग, आदी संगठनों के कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news