बलौदा बाजार

करंट से मादा गौर की मौत, 3 बंदी
05-Jan-2021 1:17 PM
करंट से मादा गौर की मौत, 3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 4 जनवरी।
सोनाखान वन परिक्षेत्र वन मंडल बलौदा बाजार के ग्राम नवागांव परिसर में करंट से मादा गौर की मौत हो गई। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में वन अमला को सफलता मिली है। सोमवार को कसडोल न्यायालय में चालान पेश कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है ।

31 दिसंबर की रात को विद्युत करंट से मृत एक मादा गौर को सर्चिंग गश्त के दरमियान 01 जनवरी 2021 को सुबह देखा गया। इसकी सूचना परिक्षेत्र अधिकारी गोविंद सिंह राजपूत को दी गई। सूचना पश्चात पूरा वन अमला आरोपियों की तलाश में जुट गई। वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार के आर बढ़ई, एसडीओ वन यू एस ठाकुर के मार्ग निर्देशन पर अपराधी को पकडऩे अचानकमार टाईगर रिजर्व बिलासपुर की डॉग स्क्वॉड टीम बुलाई गई। जिसके सहयोग से निशानदेही पर ग्राम नवांगांव के 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। 

रेंजर गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि प्रारंभ में आरोपी बचने का प्रयास जरूर किया किन्तु चालाकी ज्यादा देर तक नही चली। अंतत: तीनों ने 31 दिसम्बर 2020 की रात को अवैध शिकार के लिए करंट फैलाना स्वीकार किया जिसकी निशानदेही पर आरोपियों द्वारा छिपाए सेंटिंग तार 6किलो 170 ग्राम  तथा जंगल में फैलानें हेतु बनाये गए बांस के 47 खूंटी जब्त किया गया।जिस पर वन्यप्राणी (संरक्षण)अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए  01 जनवरी दर्ज कर कसडोल तीनों आरोपियों जो एक ही गांव नवागांव के निवासी है राम प्रसाद ठाकुर, शिवचरण ठाकुर तथा बालाराम ठाकुर थाना कसडोल को गिरफ्तार कर न्यायालय में आज चालान पेश किया गया  जिसे रिमांड में जेल भेज दिया गया है ।

इधर घटना के दूसरे दिन 01 जनवरी 2021 को मृत मादा गौर का पशु चिकित्सक से पीएम कराने के बाद डीएफओ बलौदाबाजार एसडीओ उडीसी ठाकुर ,रेंजर गोविंदसिंह राजपूत ,वनसुरक्षा समिति के अध्यक्ष सदस्यों की उपस्थिति में दाह संस्कार करा दिया गया था । 
आरोपियों को पकडऩे में सोनाखान वनपरिक्षेत्र के योगेश कुमार साहू सहायक परिक्षेत्र अधिकारी नवांगांव, बुद्धेश्वर दिवाकर नवांगांव दिलेश्वर कंवर कंजिया योगेश्वर सोनवानी चनहाट हरगोविंद जायसवाल सण्डी राकेश चंद्रा पचपेड़ी प्रभुराम कंवर पोंडी रमाकांत पटेल कूकरी कोना अश्वनी साहू उपरानी रामदेव यदु पठी यापाली बलराम पटेल देवतराई सभी वन परिसर रक्षी के अलावा गोपाल साहू कैलाश यदु राजकुमार बरिहा श्यामलाल चौहान मेलाराम यादव कुमार ठाकुर सुभेराम ठाकुर सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष रामसिंग ठाकुर आदि की भूमिका रही ।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news