कोरिया

अंबिका सिंहदेव ने जर्जर मार्ग के डामरीकरण नवीनीकरण के लिए भेजा प्रस्ताव
05-Jan-2021 5:02 PM
अंबिका सिंहदेव ने जर्जर मार्ग के डामरीकरण नवीनीकरण के लिए भेजा प्रस्ताव

बैकुंठपुर, 5 जनवरी। संसदीय सचिव व क्षेत्रीय विधायक अंबिका सिंहदेव ने लोनिवि के मंत्री को विधानसभा बैकुंठपुर क्षेत्र के कई ग्रामीण क्षेत्रों के जर्जर हो चुके मार्ग के डामरीकरण नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव भेजा है।
जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव अंबिका सिंहदेव ने केंदई चोटिया खडग़वां बैकुण्ठपुर सोनहत रामगढ़ मार्ग के डामरीकरण नवीनीकरण के लिए 80 लाख का प्रस्ताव भेजा है। इसके साथ ही पटना भैयाथान मार्ग के लिए 80 लाख रूपये, बैकुण्ठपुर पतरापाली बचरापोडी मुख्य मार्ग के डामरीकरण व नवीनीकरण के लिए 75.26 लाख रूपये, खरवत आनी ग्रामीण मार्ग हेतु 80 लाख रूपये, नरकेली जामपानी मार्ग के लिए 80 लाख रूपये तथा सलका भण्डारपारा विशुनपुर मार्ग के लिए 80 लाख रूपये डामरीकरण व नवीनीकरण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द ही उक्त मार्गों के प्रस्ताव को स्वीकृत करने की मॉग की गयी है। प्रस्ताव में बताया है कि उक्त सभी मार्ग की हालत खराब हो गयी है जिसे जल्द सुधार कराये जाने की जरूरत है ताकि लोगों केा सुरक्षित आवागमन के लिए अच्छी सडक़ सुविधा का लाभ मिल सके।

आधा दर्जन पुल का प्रस्ताव
संसदीय सचिव ने विधान सभा क्षेत्र अंतर्ग कई पुलियों के नव निर्माण का प्रस्ताव भी लोनिवि मंत्री को भेजा है। जिनमें जनपद खडगवॉ के गेज नदी पर उच्च स्तरीय पुल, बैकुण्ठपुर बिलासपुर मार्ग पर धनुहर नाला पर उच्च स्तरीय पुल, बैकुंठपुर बिलासपुर मार्ग पर चेर के पास झुमका नदी पर पुल निर्माण कार्य, शहर के मुक्तिधाम के पास गेज नदी पर नया उच्च स्तरीय पुल निर्माण, चिरमी से पटमा के बीच गेज नदी पर पुल निर्माा, तामडॉड से कोडांगी पहुॅच मार्ग पर नउआ नदी पर पुल निर्माण, गढतर बोदराडॉड मार्ग पर लौहोदिया नाला पर पुल निर्माण, सरइगहना जामपानी मार्ग पर तुमपानी नाला पर पुल निर्माण, सरईगहना कोट मार्ग पर गेज नदी पर पुल निर्माण के साथ सरईगहना चिल्का मार्ग पर धनुहर नाला पर नया पुलिया निर्माण का प्रस्ताव प्रेषित किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news