जशपुर

नाली बनाते पाईप लाईन फूटी, सप्लाई ठप
05-Jan-2021 7:07 PM
  नाली बनाते पाईप  लाईन  फूटी, सप्लाई ठप

पत्थलगांव, 5 जनवरी। जशपुर मार्ग पर नाली निर्माण करने सडक़ किनारे गड्ढा करने जेसीबी ने लगातार दूसरे दिन  पाइप लाइन को पूरी तरह से तोड़ दिया जिससे नल जल सप्लाई पूरी तरह ठप्प हो गया जिससे दो दिनों तक नल जल आपूर्ति पूरी तरह बन्द है।

ज्ञात हो कि एक हफ्ते पहले ही शारदा मंदिर के पास इसी तरह रोजाना तीन दिनों तक नल जल पाइप लाइन को इसी तरह रात के अंधेरे में गड्ढा खोदते हुए तहस नहस कर दिया था रोजाना रात के अंधेरे में ही इन ठेकेदारों के द्वारा कार्य किया जाता है।  पाइप के टूटने से पानी आपूर्ति बंद हो जाती है।

10 दिन पहले पत्थलगांव एसडीएम योगेन्द्र श्रीवास ने मौके पे पहुच कर ठेकेदार के कर्मी को  पाइप लाइन न तोडऩे की हिदायत दी और बिछाई गई पाइप लाइन से एक से  दो फिट दूर से नाली निर्माण के लिए गड्ढा खोदने के निर्देश दिए थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि निर्देश के बाद भी  ठेकेदार पाइप लाइन से सटा कर ही नाली निर्माण की जिद्द में है। जिससे स्थानीय लोगो को पानी के रोजाना भटकना पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news