बलौदा बाजार

हाईवा की ठोकर से बाइक सवार दो किसानों की मौत, एक जख्मी, मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घेरा जिला अस्पताल
06-Jan-2021 4:39 PM
हाईवा की ठोकर से बाइक सवार दो किसानों की मौत, एक जख्मी,  मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने घेरा जिला अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 जनवरी।
हाईवा की ठोकर से बाइक सवार दो किसानों की सोमवार को कुकरदी सब स्टेशन के पास मौत हो गई, जबकि तीसरे किसान का उपचार शहर के निजी अस्पताल में जारी है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला अस्पताल का घेराव कर वाहन मालिक से मुआवजे की मांग की। 

वहीं स्वजनों के मुताबिक हाईवा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष डोमन वर्मा की बताई जा रही है। जिसका आनलाइन आरसी स्टेटस जांच करने पर फिटनेस एक्सपायर हो चुका है व राजनांदगांव आरटीओ से वाहन को ब्लैक लिस्टेड भी किया जा चुका है।

ग्राम कुकुरदी निवासी किसान मनहरण चतुर्वेदी अपने दो साथी किसान गणेश जांगड़े (23) व अश्वनी जांगड़े (25) के साथ बाइक में सवार होकर सोमवार शाम करीब 4.30 बजे अश्वनी जांगड़े के मोटर साइकिल से गांव से भाटापारा मंडी बोरा लाने गांव से निकले थे। गांव के बाहर बिजली सब स्टेशन के सामने पहुंचे थे कि विपरीत दिशा से आ रही हाईवा के चालक तेज एवं लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दिया। इससे तीनों मोटर सायकल सहित गिर गये। चोट लगने से गणेश जांगड़े की मौके पर मौत हो गयी, जबकि मनहरण चतुर्वेदी एवं अश्वनी को काफी चोंटे आयी थी, जिसे 108 एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान अश्वनी जांगड़े की भी मौत हो गयी। 

इस घटना के संबंध में सोमवार को सिटी कोतवाली थाना में एफआइआर भी दर्ज करायी गयी है, जिसके मुताबिक हाईवा राजनांदगांव आरटीओ से रजिस्टर्ड है। जिसकी ऑनलाइन फिटनेस स्टेटस चेक करने पर फिटनेस रद्द हो चुका है व वाहन को राजनांदगांव आरटीओ द्वारा ब्लैक लिस्टेड भी किया जा चुका है।

मृतक की मुआवजे की मांग को लेकर कुकरदी के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में मंगलवार की दोपहर लगभग 3 बजे जिला चिकित्सालय पहुंचकर अस्पताल का घेराव किया व प्रशासन के माध्यम से मुढ़ीपार निवासी वाहन मालिक डोमन वर्मा भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष से मुआवजे की मांग की। मृतक के स्वजन अमरदास घृतलहरे ने बताया कि वाहन मालिक से दोनों मृतकों के लिए 50-50 हजार मुआवजा राशि की मांग की गयी है, लेकिन वाहन मालिक द्वारा अपना राजनीतिक धौंस दिखाते हुये मुआवजा राशि देने के लिए आनाकानी की जा रही है, जिससे ग्रामीणों मे भारी रोष व्याप्त है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news