सुकमा

गणित, विज्ञान, अंग्रेजी क्लब के गठन पर जोर
06-Jan-2021 5:57 PM
गणित, विज्ञान, अंग्रेजी क्लब  के गठन पर जोर

छत्तीसगढ़ संवाददाता
सुकमा, 6 जनवरी।
कलेक्टर  विनित नंदनवार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शिक्षा विभाग सत्र 2020-21 की समीक्षा बैठक स्वामी विवेकानन्द बहुउद्देशीय सभागार सुकमा में संपन्न हुई। बैठक में विद्यालयीन बच्चों में कक्षानुरूप (दक्षता) को प्रोत्साहित करने हेतु शिक्षकों को कक्षावार/ विषयवार/माहवार प्रशिक्षण प्रदान करने एवं मोटिवेशन क्लास संचालित करने, पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम द्वारा वर्चुअल कक्षाओं के संचालन जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई।

जिले के स्कूली छात्रों द्वारा आगामी नवम्बर 2021 में होने वाली नेशनल अचीवमेन्ट परीक्षण में तीसरी, पाँचवीं, आठवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बेहतर प्रदर्शन के लिये ब्लाक, व संकुल स्तर पर पीएलसी के माध्यम से सतत् माँनीटरिंग एवं बच्चों को ओएमआर शीट का अभ्यास कराने के निर्देश दिए गये। इसके साथ ही कक्षा 1 से 12वीं तक उपचारात्मक शिक्षण पद्धति के लिये कार्य-योजना का क्रियान्वयन एवं कक्षा 6वीं से 12वीं तक प्रगति कार्यक्रम लागू किया गया। 

कलेक्टर ने छात्रों में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी विषय के प्रति रुची बढ़ाने के उद्देशय से हाई-स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्तर में पीएलसी नोडल के मार्गदर्शन में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी क्लब का गठन किये जाने पर जोर दिया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी  जेके प्रसाद,  एसएस चैहान जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा सुकमा सहित जिले के समस्त बीईओ, एपीसी, एबीईओ, बीआरसी, प्रिंसिपल, नोडल पढ़ई तुंहर दुआर, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news