बालोद

बालोद के पोंडी गांव में उड़ते कौवे गिरे, अब तक 4 मौतें, अलर्ट
07-Jan-2021 2:03 PM
बालोद के पोंडी गांव में उड़ते कौवे गिरे, अब तक 4 मौतें, अलर्ट

बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 7 जनवरी।
पड़ोसी राज्यों सहित देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू फैल चुका है। अब छत्तीसगढ़ में भी बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत है। बालोद जिले में कल शाम को उड़ रहा 1 कौवा अचानक जमीन पर गिर गया, कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई, वहीं आज 3 कौवों की मौत हो गई है। जिले में 4 कौवों की मौत होने से हडक़ंप मच गया है। वहीं अब जिला प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म व संबंधित गांव में अलर्ट जारी कर दिया है।

मामला ग्राम पोंडी का है, यहाँ शाम को उड़ते हुए एक कौवा अचानक जमीन पर गिर गया और कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कौवे को जला दिया और इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद आज फिर 3 कौवे की इसी तरह मौत हो जाने से दहशत है। वहीं पशु विभाग मौके पर पहुंचकर मृत कौवे को आइसबॉक्स में रखकर सैम्पल रायपुर भेज दिया है। ़

पशु चिकित्सा विभाग का कहना है कि रायपुर से भोपाल भेजने के बाद जांच रिपोर्ट आने पर ही पुष्टि हो पाएगी। फिलहाल जिला प्रशासन ने पोल्ट्री फार्म व संबंधित गांव में अलर्ट जारी कर दिया है। 
इस संबंध में बालोद कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने बताया कि कौवों की मौत की जानकारी वेटनरी की टीम को बताया गया है वो इसमें कार्रवाई कर रहे हैं। उनका कहना है कि लैब टेस्टिंग के लिए भेजना पड़ेगा, रूटीन भी हो सकता है। बाकी अलर्ट जारी कर दिया है।

डॉ. टीडी देवांगन, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ का कहना है कि ग्राम पोंडी में एक कौवे के मौत की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर जाकर कल उसे जला दिया था। आज फिर वहीं तीन कौवे के मौत होने की सूचना पर मौके पर जाकर देखा और आइस बॉक्स में रखकर रायपुर भेज दिया गया है। रायपुर से भोपाल भेजने के बाद जांच रिपोर्ट आने पर ही पुष्टि हो पाएगी। अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news