बालोद

खाद सप्लाई के नाम पर ठगी, दो बंदी
07-Jan-2021 5:27 PM
खाद सप्लाई  के नाम पर ठगी, दो बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 7 जनवरी।
यूरिया खाद सप्लाई करने के नाम पर कृषि केन्द्र के व्यापारियों से एडवांस लेकर ठगी करने वाले अन्तरराज्यीय गैंग के 2 आरोपियों को मुम्बई से बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इंटरनेट से कृषि केन्द्रों के मोबाइल नंबर तथा अन्य विवरण प्राप्त कर ग्रामीण अंचल के व्यापारियों को निशाना बनाता था। 

पुलिस के मुताबिक थाना गुण्डरदेही क्षेत्र में 13 जुलाई को आरोपी अपने मोबाइल नंबर से अतुल फर्टिलाईजर के नाम पर रवि कृषि केन्द्र गुण्डरदेही के संचालक ललित जैन ग्राम-सिकोसा के मोबाइल में यूरिया खाद के रायपुर में रेक लगने के संबंध में बताया। जिस पर 400 बोरी यूरिया खाद की खरीदी के संबंध में बात कर 80 हजार रूपये एडवांस लेने के लिए ट्रेवल एजेंसी दुर्ग से संपर्क कर एक ड्राइवर को मुझे दुर्ग से गुण्डरदेही जाना है, कहकर गुण्डरदेही बुलाया। जब वह गुण्डरदेही गया तो आरोपी ने ड्राइवर को बोला कि तुम गए हो तो लक्ष्मी कृषि केन्द्र जाना तथा वहां से 80 हजार लेकर आना है, ड्राइवर वहां जाकर रूपये ले आया तथा अपना किराया भाड़ा काटकर 78500 रूपये दुर्ग के टूर एण्ड ट्रेवल के संचालक कुकरेजा के पास छोड़ दिया। जिसे संचालक 1200 रूपये अपना कमीशन काटकर 77300 रू. आरोपी गौरव अग्रवाल के एकाउंट नंबर में जमा कर दिया। आरोपी ने अपनी पत्नी के भाई सचिन कुमार के खाता में ट्रांसफर कर दिया था। आरोपी और सचिन उक्त लेन-देन में साथ-साथ काम करते थे। इस प्रकार दोनों आरोपी द्वारा कृषि केन्द्र के संचालक ललित जैन को 80 हजार रू. लेकर खाद नहीं पहुंचाकर उसके साथ धोखाधड़ी किया गया है। गुण्डरदेही में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार आरोपी ने इंटरनेट से मोबाइल नम्बर तथा अन्य विवरण निकालकर 24 जुलाई को चौकी कंवर, थाना गुरूर के एकता कृषि केन्द्र सनौद के संचालक संतोष गंगबेर के मोबाइल में मुरादाबाद के अपने एक दोस्त के नाम से लिए मोबाइल नंबर से स्वयं को मनीष मधु फर्टिलाईजर का सेल्समैन बताकर 1200 बोरी यूरिया खाद का सौदा तय कर एडवांस 1,50,000 रूपये राज इन्टर प्राईजेस बादशाहपुर गुडग़ांव के खाता नंबर में 3 प्रतिशत के कमीशन पर गाड़ी ड्राइवर तथा पैसा ट्रांसफर करने वाले का कमीशन कटवाकर 1,42, 800 रूपये ट्रांसफर कराया। बाद में उक्त राशि को राज इंटरप्राईजेस से नगद प्राप्त कर एकता कृषि केन्द्र के संचालक से धोखाधडी़ किया। जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गुरूर, चौकी कंवर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार इन्टरनेट पर ही सर्च कर मोबाइल नम्बर व विवरण निकालकर आरोपी ने  6 अगस्त को थाना देवरी क्षेत्र के पटेल कृषि केन्द्र नाहंदा के संचालक टुमन लाल पटेल नांहदा के मोबाइल में अपने मोबाइल नंबर  से स्वयं को अतुल इंटरप्राईजेस रायपुर का संचालक बताकर रायपुर में खाद रेक लगी है जिसमें खाद के लिए एडवांस के तौर पर 60,000 रूपये का सौदा तय कर गाड़ी ड्राइवर एवं पैसा ट्रांसफर करने वाले का कमीशन कटवाकर 58500 रू. आरोपी अपने आईसीआईसीआई बैंक के खाते में ट्रांसफर करवाकर धोखाधड़ी किया गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना देवरी में अपराध दर्ज किया गया।

जिला बालोद के तीन अलग-अलग थानो में पंजीबद्ध उक्त अपराधों के विवेचना के क्रम में आरोपियों की पतासाजी व गिरफ्तारी हेतु सायबर सेल बालोद से तकनीकी विवरण तथा आरोपी के बैंक खाता का आहरण विवरण प्राप्त कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बालोद के निर्देशन में विशेष टीम मुम्बई भेजी गई थी। जो मुम्बई में मीरा रोड स्थित आरोपी के ठिकाने से उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय ठाणे से 2 आरोपियों गौरव अग्रवाल पत्थलगांव जिला जशपुर-हाल मुकाम महाराष्ट्र एवं सचिन कुमार बादशाहपुर गुडग़ांव, हरियाणा हाल मुकाम महाराष्ट्र को ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर बालोद लाया गया। 

पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जिला के अलावा जिला सरगुजा तथा जिला-जशपुर में भी समान प्रकार के अपराध घटित करना बताया गया। संबधित जिलों को इस तारतम्य में सूचित किया गया है। आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल जब्त किया गया है तथा मामले के अग्रिम विवेचना में आरोपी का पुलिस रिमांड लेकर धोखाधड़ी कर प्राप्त किए रूपयों की बरामदगी की जानी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news