बलौदा बाजार

पंचायत सचिवों-रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी, सरकार को जगाने हुआ मुंडन संस्कार
07-Jan-2021 5:31 PM
पंचायत सचिवों-रोजगार सहायकों की हड़ताल जारी,  सरकार को जगाने हुआ मुंडन संस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 7 जनवरी।
प्रदेश ब्यापी कलमबंद अनिश्चितकालीन पंचायत सचिवों तथा रोजगार सहायकों का हड़ताल जारी है । जिसमें धरना स्थल पर बुधवार को भजन कीर्तन किया गया वहीं  गुरुवार को धरना स्थल पर प्रदेश की भूपेश कांग्रेस सरकार को जगाने रोजगार सहायकों एवम पंचायत सचिवों द्वारा मुंडन संस्कार सद्भुद्धि यज्ञ भजन कीर्तन का आयोजन किया गया है।

पंचायत विभाग के प्रमुख दोनों अंगों के एक साथ कलम बंद हड़ताल की वजह से कार्य प्रभावित हो गए हैं। प्रदेश ब्यापी हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद साहू ने अब तक की सरकार के रवैया के संबंध में पूछने पर बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष तुलसी राम साहू शासन प्रशासन से सम्पर्क बनाये हुए हैं ।किंतु खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि अभी तक न तो प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और न ही शासन के पंचायत अथवा अन्य जिम्मेदार मंत्रियों द्वारा आश्वासन तो दूर संतोषपूर्ण चर्चा तक नहीं की गई है। जिलाध्यक्ष कामता साहू ने बताया कि यही स्थिति रोजगार सहायकों की है । जिसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है। कसडोल जनपद पंचायत प्रांगण धरना स्थल पर बैठे 10 लोगों का मुन्डन संस्कार हुआ है ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news