बलौदा बाजार

एक गौ माता की सेवा से समस्त देवी देवता प्रसन्न हो जाएंगे-राजेश्री महन्त
07-Jan-2021 6:48 PM
 एक गौ माता की सेवा से समस्त देवी देवता प्रसन्न हो जाएंगे-राजेश्री महन्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

शिवरीनारायण, 7 जनवरी।  राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास महाराज ने गरियाबंद जिले का अपना दो दिवसीय दौरा संपन्न किया प्रवास के दूसरे दिन वे अनंत महिमा शक्ति सागर गौ सेवा केंद्र कांडसर, श्री वासुदेव गौ सेवा समिति चैतन्य धाम माहुलकोट, तथा श्री युग ऋषि गौशाला समिति दीवान मूड़ा पहुंचकर निरीक्षण का कार्यक्रम संपन्न किया।

साथ ही उन्होंने विश्राम गृह देवभोग में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया एवं विशिष्ट जनों अधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट मुलाकात की अपने प्रवास के दौरान उन्होंने गौशाला संचालकों को अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ राज्य के सभी गौशालाओं में जाकर मुझे गौ माताओं के दर्शन करने के साथ उनके उत्थान एवं संवर्धन के संदर्भ में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करने का सौभाग्य मिला है इसी तारतम्य में मुझे सरगुजा प्रवास का शुभ अवसर प्राप्त हुआ वहां के गौशाला संचालकों ने मुझे अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ राज्य के श्री भूपेश बघेल जी की सरकार के द्वारा गोबर खरीदी से प्राप्त आय के द्वारा उन्होंने पैरा काटने की मशीन खरीद रखा है साथ ही वहां के गौशाला के संचालकों के द्वारा केंचुआ विक्रय करके बड़ी आमदनी प्राप्त की जा रही है यह एक क्रांतिकारी प्रयोग है।

 गौ सेवा आयोग और सरकार पहले भी थी लेकिन गौ माता की सेवा विगत 15 वर्षों में किस तरह से हो रही थी यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। सेवा के लिए आपके मन में श्रद्धा का भाव का होना आवश्यक है, केवल नाराबाजी करने से कभी भी सेवा का कार्य पूर्ण नहीं हो पाएगा। एक गौ माता की सेवा करने मात्र से आपको संपूर्ण जगत के समस्त देवी देवताओं के आराधना और सेवा का फल प्राप्त होगा छत्तीसगढ़ राज्य में ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत वर्ष में पहली बार गौ माता की गोबर से बनाए गए दीपक का दीपावली के अवसर पर विदेशों में खरीददारी की गई यह हम सब के लिए गौरव की बात है हमें अपने कार्यों में और भी उत्कृष्टता लानी हैं और अपने राज्य को उन्नत बनाने के लिए हम सबको मिलकर प्रयत्न करना होगा।

लोगों को पूर्व विधायक प्रत्याशी जनक राम ध्रुव, जनपद अध्यक्ष श्रीमती नेहा सिंघल सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया इस अवसर पर विशेष रूप से विनोद तिवारी, नरेश अग्रवाल ,उदय नाथ जी, उमाशंकर यादव, अमित मिरी ,नीरज ठाकुर, अमृत पटेल, महेश्वर कोर्राम, कुंजल राम यादव, तुलसीराम, रवि यादव , तथा गौव सेवा आयोग से डॉ एस दासगुप्ता, डॉक्टर चंद्राकर, डॉ अनिल साहू, डॉ देवेश ओम प्रकाश जोशी, राम तीरथ दास जी मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे।गौशाला निरीक्षण के दौरान बिन्द्रानवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी तथा पूर्व विधायक गोवर्धन माझी ने राजेश्री महन्त जी महाराज से मुलाकात किये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news