कोरिया

ऑनलाइन बिजनेस प्रशिक्षण के नाम पर बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़
07-Jan-2021 6:51 PM
  ऑनलाइन बिजनेस प्रशिक्षण के नाम पर बेरोजगारों के भविष्य से खिलवाड़

   एसडीएम ने की छापामार कार्रवाई, बंद कराई दुकान   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मनेन्द्रगढ़, 7 जनवरी। आइकोनियो टैरेंट्स मार्केट प्राइवेट लि. बेरोजगार युवक-युवतियों को 200 रूपए शुल्क लेकर ऑनलाइन बिजनेस के लिए चार दिन का प्रशिक्षण दिया जा रहा था साथ ही बिजनेस से संबंधि सामग्री विक्रय करने के लिए प्रशिक्षणार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही थी, लेकिन सब कार्य बिना रजिस्ट्रेशन के शहर से लगे ग्राम पंचायत चैनपुर में संचालित हो रहा था। सूचना मिलने पर एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर ने गुरूवार को छापामार कार्रवाई की। इस दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार विप्लव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि अवैधानिक तरीके से ऑनलाइन बिजनेस का संचालन पिछले करीब 6 माह से किया जा रहा था जिसमें सैकड़ों की संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियां प्रशिक्षण लेकर कारोबार में उतर चुके हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्रों के बेरोजगार ज्यादा बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर गुरूवार को जब एसडीएम ने यहां छापा मारा तो करीब 20 की संख्या में कर्मचारी और 40 से भी ज्यादा बेरोजगार युवक-युवतियां मौके पर मिले। ऑनलाइन बिजनेस का संचालन कर रहे मुख्य कर्मचारी राजेश ठाकुर से दस्तावेज के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि रजिस्ट्रेशन के लिए कलेक्टर कार्यालय में आवेदन दिया गया है, जिस पर एसडीएम ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब रजिस्ट्रेशन हुआ ही नहीं है, फिर इसका संचालन अवैधानिक है। उन्होंने दस्तावेजों के साथ अपने कार्यालय में बुलाया साथ ही जब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हो जाता तब तक प्रशिक्षण बंद करने के लिए कहा। इस बीच नायब तहसीलदार ने वहां प्रशिक्षण लेने आए युवक-युवतियों से प्रशिक्षण के संबंध में सवाल किया गया तो वे चुप्पी साधे रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news