कोण्डागांव

गांव के बच्चों को पढ़ाने पुलिस के सहयोग से आईटीबीपी हड़ेली कैंप ने शुरू की वर्चुअल क्लास
07-Jan-2021 8:47 PM
गांव के बच्चों को पढ़ाने पुलिस के सहयोग से आईटीबीपी हड़ेली कैंप  ने शुरू की वर्चुअल क्लास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 जनवरी। पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी व कमांडेंट आईटीबीपी 41वीं वाहिनी पवन सिंह के निर्देशन व कंपनी कमांडर कैप्प हड़ेली पवन कुमार के नेतृत्व में ग्राम हड़ेली और पास के अन्य गांवों के बच्चों के लिए ऑनलाइन वर्चुअल क्लास चलाकर आईटीबीपी के द्वारा एक अनूठी पहल की गई है। प्रतिदिन शाम को आइटीबीपी के जवानों के द्वारा वर्चुअल क्लास का आयोजन किया जा रह हैं। स्नातक स्तर के प्रशिक्षित जवानो द्वारा क्लास ली जा रही हैं।

इसमें विभिन्न ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम के लिए यू ट्रयूब व ई-लर्निंग वेबसाइटों का उपयोग किया जा रहा हैं जो बच्चों के ज्ञान बढ़ाने और सीखने के लिए पर्याप्त अवसर देकर मुख्य स्ट्रीमलाइन की ओर आकर्शित करने के लिए किया जा रहा है। दैनिक आधार पर कैप्सूल कोर्स का यह मूल्य संवर्धन उन्हें उच्च अध्ययन करने में सक्षम बनाता हैं जो इन बच्चों को सशक्तीकरण में मदद करेगा। 1 सप्ताह बाद छात्रों का अलग-अलग उनके पाठ्यक्रम के आधार पर तीन समूह बनाया जाएगा। पहला समूह एलकेजी से 4वीं कक्षा तक, दूसरा समूह कक्षा 5 वीं से 7 वीं, तीसरा समूह कक्षा 8 और उससे ऊपर। तत्पशचात बच्चों का उनके समूह के आधार पर ऑनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से क्लास ली जाएगी। शुरूआती 1-2 दिन में सिर्फ हड़ेली के बच्चें ही क्लास के लिए आ रहें थे पर जैसे आस पास के लोगों को मानव नवा नार अभियान के बारे में जानकारी मिली तब अन्य पास के गांव के बच्चें भी पढऩे आने लगे इस तरह वर्तमान में नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लगभग 50 बच्चें इस वर्चुअल क्लास के माध्यम से पढ़ाई कर रहें हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news