कोण्डागांव

कोरोना टीकाकरण की मॉक ड्रिल
07-Jan-2021 8:47 PM
 कोरोना टीकाकरण की मॉक ड्रिल

कोण्डागांव, 7 जनवरी। कोरोना महामारी से रोकथाम व बचाव के लिए जिले में कोरोना टीकाकरण किया जाना है। इस के लिए जिले के कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार तथा जिले के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टीआर कुंवर के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों के माध्यम से 7 जनवरी को जिला कोण्डागांव के अन्तर्गत चिन्हांकित 3 स्थलों में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोण्डागांव में दो सेशन में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसी तरह ग्राम लंजोड़ा, विकास खण्ड फरसगांव में मॉकड्रील कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कोण्डागांव के मॉकड्रिल कार्यक्रम में 50 व्यक्तियों का टीकाकरण का ड्राई रन किया गया तथा लंजोड़ा में 25 व्यक्तियों का टीकाकरण का ड्राई रन किया गया। इस दौरान मॉकड्रिल स्थल कोण्डागांव के एक एईएफआई केस अस्पताल ले जाने के लिए डेमो किया गया। उस व्यक्ति को आवश्यक चिकित्सक सुविधा के साथ एम्बुलेंस के द्वारा 4 मिनट में जिला अस्पताल पहुँचाया गया। जिले के 3 मॉकड्रिल स्थल पर कोविड-19 की टीकाकरण कार्यक्रम सफलता पूर्वक किया गया। जिसमें जिला परिवार कल्याण व स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एस टोप्पो, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डीके बिसेन, जिला सर्वेलेंस अधिकारी डॉ. सूरज सिंह राठौर, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी डोमेन्द्र ध्रुव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सोनल धु्रव व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news