कवर्धा

एनएसयूआई किसानों के साथ-बंटी
08-Jan-2021 4:32 PM
एनएसयूआई किसानों के साथ-बंटी

बोड़ला, 8 जनवरी। बोड़ला नगर में प्रदेश एनएसयूआई के मुहिम एक पैली धान ओर एक रुपये दान को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली किसान आंदोलन में संघर्षरत किसान भाइयों के लिए किसानों से एक पैली धान एवं एक रुपये धान के लिए आग्रह करने पर 22 किसानों द्वारा एक पैली धान दिया गया एवं दान राशि भी सहयोग में दिया गया। इस सहयोग में किसान पुत्र शेख नुमान द्वारा भी किसानों के लिए अपने चॉकलेट के पैसे को दान दिया गया 

एनएसयूआई के प्रदेश सचिव बंटी खान द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए बताया गया कि जिस तीन काले कानून  को वापस लेने के लिए किसानों द्वारा महीने भर से आंदोलन किया जा रहा है। वो कानून किसानों को पूंजीपतियों के गुलाम बनाने के लिए लागू किया गया है। इस कानून से अडानी-अंबानी जैसे लोगों का ही फायदा है। मोदी सरकार द्वारा 50 से ज्यादा किसानों की मौत पर एक शब्द नहीं कहा गया इससे यही स्पष्ठ है कि ये सरकार किसानों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की सरकार है!

इस मौके पर प्रदेश सचिव एनएसयूआई बंटी खान नगर पंचायत के उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई पूरन मानिकपुरी ब्लॉक अध्यक्ष एनएसयूआई यशवंत कुर्रे राकेश यादव, गोपाल यादव, सुखनंदन निर्मलकर इत्यादि कार्यकर्ता एवं किसान भाई मौजूद थे!
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news