कवर्धा

समस्याओं से रूबरू होने भाजपाई पहुंचे कछुवारी
08-Jan-2021 6:48 PM
समस्याओं से रूबरू होने भाजपाई पहुंचे कछुवारी

  समस्याओं का समाधान जल्द नहीं तो करेंगे उग्र आंदोलन-राजेश तिवारी   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

ओडग़ी, 8 जनवरी। समस्याओं से रूबरू होने भाजपाई कछुवारी पहुंचे। भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी ने चेतावनी दी कि समस्याओं का समाधान जल्द नहीं होगा तो उग्र आंदोलन करेंगे।

ज्ञात हो कि मुख्यालय के दूरस्थ अंचल के  ग्राम पंचायत बैजनपाठ, तेलईपाट, भुंडा व लुल्हा के लगभग सौ से अधिक  ग्रामीण अपने पुराने स्थान को छोडक़र ग्राम पंचायत रामगढ़ के जंगल में बस गए हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि हम कई बार कलेक्टर से लेकर विभागीय अधिकारियों को अपने गांव के समस्या को लेकर अवगत करा चुके हैं, परंतु आज तक हमारे मांगों पर गंभीरता से नहीं ली गई है ना तो हमारे गांव में पानी है ना रोड है ना स्कूल है। इस कारण हम सब दूसरे गांव में बसना चाहते हैं और अपने बच्चों को पढ़ाना-लिखना चाहते हैं, वहीं कछुवारी के ग्रामीणों का कहना है कि जिस जंगल में बैजनपाठ के लोग बसना चाह रहे हैं, वहां हम गाय भैंस चराने के लिए जाते हैं। अगर जंगल में ग्रामीण बस गए तो जल जंगल जमीन खत्म हो जाएगी तो वहीं इन सबके बीच भाजपा के मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचे।

इस दौरान राजेश तिवारी के द्वारा ग्रामीणों को कहा गया कि शासन प्रशासन को आप लोगों का जो जनहित मांग है उसको जल्द पूरा करना चाहिए भाजपा शासन था तो हमारे द्वारा बैजनपाठ मैं पाइप बिछाकर सोलर लाइट के माध्यम से पानी का व्यवस्था कर आए थे परंतु कांग्रेस शासन आने के बाद सोलर लाइट एवं पानी का व्यवस्था सही ढंग से संचालित नहीं करने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो रहा है।

इस मौके पर उपस्थित बिहारपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेश्वर बेस, जिला आमंत्रित सदस्य अवध पाठक, महामंत्री सुरेंद्र गुप्ता, सांसद प्रतिनिधी शशांक प्रताप सिंह,  हंसे लाल जयसवाल, मीडिया प्रभारी मोहन राजवाड़े  विनीत सिंह (बिट्टू ), कन्हैया लाल साहू अखिलेश पंडों , अमर सिंह सरपंच, अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

 

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news