कोण्डागांव

असफल कार्यकाल को छुपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए भाजपाई - मरकाम
08-Jan-2021 8:51 PM
 असफल कार्यकाल को छुपाने के लिए अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए भाजपाई - मरकाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 8 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम ने विज्ञप्ति जारी कर भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, छत्तीसगढ़ के भाजपाई अपने 15 साल के और केंद्र की मोदी सरकार के सात साल के असफल कार्यकाल को छुपाने के लिए अब अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए हैं। भाजपा के पिछले 15 साल के कार्यकाल में जब अधिकारी कर्मचारी आंदोलन करते थे तो इन्हें उनकी पीड़ा दिखाई नहीं देती थी। उनकी मांग इन्हें जायज दिखाई नहीं देती थी और आज यह उनके मांग को जायज बताने के लिए घडिय़ाली आंसू बहा रहे हैं। यदि उन्होंने अपने पिछले 15 साल के असफल कार्यकाल में इनकी मांग पूरी कर दी होती तो आज इन्हें यू धरने पर बैठने की जरूरत नहीं पड़ती। पूर्व में डॉ. रमन सिह के कार्यकाल में कर्मचारी अपनी मांग को लेकर धरना आंदोलन करते थे, तब भाजपा तानाशाही रवैया अपनाकर इनके आंदोलन को दबाने कुचलने का प्रयास करती थी। याद कीजिये शिक्षाकर्मियों के उस आंदोलन को जब उस आंदोलन को दबाने के लिए भाजपा ने रातोंरात सबको गिरफ्तार कर शिक्षाकर्मियों के आंदोलन को दबाया था। शिक्षाकर्मी नेताओं के परिवारों को धमकी देकर उन पर दबाव बनाकर आंदोलन को कुचला था। तब कहां गई थी इनकी इन कर्मचारियों के प्रति संवेदना। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में किये 36 प्रमुख वादों में से 24 वादे पूर्ण किए है आने वाले समय में शेष वादे भी जरूर पूर्ण करेगी।

एक तरफ तो मोदी जी कहते हैं कि, किसानों की आय दुगनी करेंगे, वहीं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार किसानों को धान का 1870 प्रति क्विंटल दे रही है व साथ ही 10000 रुपए प्रति एकड़ राजीव गांधी न्याय योजना के तहत सम्मान निधि दे रही है। साथ ही मक्के व गन्ने का भी 10000 प्रति एकड़ इसी योजना के तहत दिया जा रहा है,  तो यह बात केंद्र सरकार व नरेंद्र मोदी को नहीं पच रही है तथा इसी सम्मान निधि को बोनस बता अड़ंगा लगा रही है व रोज कुछ न कुछ नया बहाना लगा केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों को अपमानित व आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाना चाह रही है।

छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व मंत्री लता उसेण्डी को कोण्डागांव में हो रहे विकास कार्य दिखाई नहीं दे रहे हैं तो ऐसे में उन्हें अपने असफल कार्यकाल के चश्मे को उतारकर कर कोण्डागांव के विकास कार्य को देखना चाहिए। 136 करोड़ की लागत से बन रहा मक्का प्रोसेसिंग प्लांट पिछले 15 वर्षों से कोण्डागांव शहर की जनता की मांग मुक्तिधाम को अनसुना कर केवल भूमिपूजन तक सीमित रहने वाले भाजपाई नहीं देख पा रहे हैं तो जाएं और सर्वसुविधा युक्त मुक्तिधाम बनकर तैयार हो गया है उसे देंखे। कोण्डागांव बाईपास निर्माण जिसमें वे लगातार रोड़े अटकाती रही कि सारी बाधाए जिसे दूर कर लिया गया है, का भी जल्द निर्माण होना शुरू हो जाएगा।

वे जाए और देखे किस तरह सर्वसुविधायुक्त स्टेडियम, स्वीमिंग पूल बन रहा है वे जाए और देखे मॉडल कॉलेज भी अपनी पूर्णता की ओर अग्रसर है। गोधन न्याय योजना जिससे आज जमीनी स्तर पर छत्तीसगढ़ के लोग लाभान्वित हो रहे हैं और उनकी आर्थिक स्थिति बढ़ाने में महत्वपूर्ण योजना साबित हो रही है यह उन्हें दिखाई नहीं देता है। किसी भी राज्य और देश का विकास तब होता है, जब उस देश उस राज्य के लोगों का विकास हो। लेकिन शायद भाजपा और भाजपाइयों के लिए विकास का अर्थ कमीशनखोरी और घोटाला करना ही है, जैसा डॉ. रमन सिह ने 36 हजार करोड़ का नान घोटाला किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news