कवर्धा

ड्राई रन, तैयारी देखने पहुंचे बीएमओ
09-Jan-2021 4:55 PM
ड्राई रन, तैयारी देखने पहुंचे बीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 9 जनवरी।
कोरोना वैक्सीनेशन को तैयारियों को लेकर बोड़ला के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में 10 बजे से ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिला इस्त्री मॉक ड्रिल किया गया। 

इस दौरान अनुभाग के नए एसडीएम प्रकाश टंडन एवं बीएमओ योगेश साहू उपस्थित रहे। ड्राई रन के दौरान दस्तावेज का सत्यापन, निगरानी कक्ष, पानी व्यवस्था, प्रसाधन, ओपीडी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष का जायजा लिया। डॉक्टरों की ड्यूटी लगाने के संबंध में  योगेश साहू को एसडीएम द्वारा निर्देशित किया गया। ड्राई रन में 25 हितग्राही को कोई ऐप द्वारा रजिस्टर्ड कर कोविड-19  वैक्सीन का रिहर्सल प्रारंभ किया गया। 

बीएमओ योगेश साहू ने बताया कि प्रथम चरण में जिले के स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, हितग्राहियों एवं निजी चिकित्सालय से राज्य स्तर से कोई टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोर्टल में अपडेट किया जाना है।

ड्राई रन प्रक्रिया के पहले विभाग द्वारा 3 रूम का चयन कर पहले को वेटिंग रूम दूसरे को वेक्सीनेशन और तीसरे को ऑब्जर्वेशन रूम बनाया गया। सबेरे 10 बजे से 2 बजे तक 25 हितग्रहियों को लेकर जिनमें स्वास्थ्य विभाग की, मितानिन व महिला बाल विकास के सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में यूएनडीपी से डॉ.तनु प्रिया ड्राई रन के तैयारी से संतुष्ट हुई।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news