गरियाबंद

मड़ई मेला ग्रामीण संस्कृति का मुख्य अंग- अशोक बजाज
09-Jan-2021 5:32 PM
मड़ई मेला ग्रामीण संस्कृति का मुख्य अंग- अशोक बजाज

नवापारा-राजिम, 9 जनवरी। जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने अपने गृह ग्राम खोल्हा में आयोजित मड़ाई मेला के अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए कहा कि मड़ई मेला परस्पर प्रेम एवं भाईचारे का पर्व है तथा हमारी ग्रामीण संस्कृति का मुख्य अंग है। इन परंपराओं को जीवंत बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। 

श्री बजाज ने उपस्थित जन समुदाय को कोरोना के प्रति सचेत करते हुए कहा कि सूर्य भगवान के दक्षिणायण से उत्तरायण में प्रवेश करते ही वैक्सीन लगने का काम शुरू हो जाएगा लेकिन टीका लगने के बाद भी हमें पर्याप्त सावधानी बरतनी पड़ेगी। रात्रि में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, महामंत्री नवल साहू, मंत्री संजीव सोनी, राधाकृष्ण टंडन, नीलकमल गिलहरे, वेदव्यास तारक,  प्रतिभा तारक, चंदन बघेल, कृष्णा दास कोसरिया, तुला राम साहू, गणेश यादव, चेतनदास बारले, बेनीराम साहू, रामनरेश सोनवानी, झगलूराम साहू, नत्थूराम तारक, ओमप्रकाश बारले, पुनारद साहू, ईश्वर साहू, गोपाल साहू, जगदीश धु्रव आलेखुंटा, बसंत कोसले, बलिराम धु्रव नायकबांधा, किशन सिन्हा, मंगलूराम सिन्हा, समारू राम साहू, केवलचंद मांडे, कुलेश्वर साहू उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news