कोण्डागांव

युवाओं को पुलिस और सेना में भर्ती प्रशिक्षण
09-Jan-2021 10:10 PM
युवाओं को पुलिस और सेना में भर्ती प्रशिक्षण

कोण्डागांव, 9 जनवरी। 29वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल जिला कोण्ड़ागांव व नारायणपुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी ड्यूटी का निर्वहन कर रही हैं। वाहिनी द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में ऑपरेषनल कर्तव्यों के निर्वहन करने के साथ-साथ स्थानीय लोगों को जागरूक करने व स्थानीय युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर भिन्न-भिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता हैं।

29वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल की सीओबी धनोरा में तैनात समवाय द्वारा सेनानी 29वीं वाहिनी समर बहादुर सिंह के निर्देषन में स्थानीय युवाओं को पुलिस और सेना में भर्ती होने के लिए तैयार किया जा रहा हैं। सीओबी धनोरा में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के राष्ट्रीय स्तर के कराटे व जूड़ो के ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षकों द्वारा प्रषिक्षण दिया जा रहा हैं। स्थानीय युवाओं द्वारा इस प्रषिक्षण शिविर में बढ़-चढक़र भाग लिया जा रहा हैं।  कोण्ड़ागांव में भी स्थानीय व दूर-दराज के खेलकूद में रूचि रखने वाले छात्र-छात्राओं के लिए जूड़ो एवं कराटे के प्रशिक्षण का आयोजन करने के लिए प्रयास रत हैं। जिसमें लगभग 50-60 युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। 29वीं वाहिनी भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल का उद्देेष्य स्थानीय युवाओं को खेलों में रूचि रखने व नक्सली गतिविधियों से दूर रहने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाना हैं। ताकि एक अच्छे खिलाड़ी बन कर राज्य व देष का नाम रोषन कर सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news