कोण्डागांव

कोहकडी के लाउडपारा में जिला प्रशासन ने लगवाया नलकूप
09-Jan-2021 10:12 PM
  कोहकडी के लाउडपारा में जिला प्रशासन ने लगवाया नलकूप

  ग्रामवासियों के सहयोग से खनन स्थल पर पहुंचा वाहन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 जनवरी। विकासखंड कोण्डागांव के सुदूर ग्राम कोहकडी के अंतर्गत आने वाला लाउडपारा में यहां निवास करने वाले 25 परिवारों के 100 से अधिक जनसंख्या के लिए सालों से पीने के पानी की समस्या बनी हुई थी। विगत दिनों जनप्रतिनिधियों व छत्तीसगढ़ अखबार के माध्यम से लाउडपारा के निवासियों के झिरिया से पानी पीने को मजबूर होने के संबंध में कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा को अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए यहां जल्द से जल्द पेयजल के लिए व्यवस्था के लिए आदेशित किया गया।

इस संबंध में पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता जीवन लाल महला ने बताया कि, कोहकडी के लाउडपारा में सडक़ों की कनेक्टिविटी ना होने के कारण आज तक यहां पेयजल के लिए नलकूप खनन का कार्य नहीं कराया जा सका था। लाउडपारा में पेयजल के लिए नलकूप स्थापना का आदेश प्राप्त होते ही इस हेतु सर्वेक्षण का कार्य पूरा किया गया। स्थल चयन उपरांत खनन वाहन को निर्धारित स्थल तक पहुंचाना एक चुनौती थी। यहां पहुंचने के लिए एक पतली 6 किलोमीटर की पगडंडी थी जो कि 2 नालों से होकर गुजरती थी। जहां संकीर्ण रास्तों, बड़े पत्थरों, बोल्डरों व झाडिय़ों के होने के कारण चार पहिया वाहनों से जाना मुश्किल था। इस कार्य के लिए कच्ची सडक़ का निर्माण किया जाना था। वाहन के लिए मार्ग निर्माण में ग्रामवासियों का वृहद सहयोग प्राप्त हुआ। जन सहयोग से सडक़ निर्माण कर खनन वाहन को खनन स्थल तक पहुंचा कर खनन कार्य प्रारंभ किया गया। सफल बोर उपरांत अब ग्रामीणों को साल भर पेयजल की समस्या नहीं होगी। कोहकडी में अन्य सभी पारों में पेयजल के लिए साधन उपलब्ध हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news