कोण्डागांव

शहीद अन्नदाताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे- कांग्रेस
09-Jan-2021 10:13 PM
शहीद अन्नदाताओं का बलिदान व्यर्थ नहीं जाने देंगे- कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 9 जनवरी। युवा कांग्रेस कोण्डागांव के नेतृत्व में स्थानीय जयस्तंभ चैक कोण्डागांव में 8 जनवरी को कांग्रेसजनों ने दिल्ली बॉर्डर पर तीन काले कृषि कानून के विरोध में पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे। आंदोलनरत किसानों में आज तक 50 से भी ज्यादा किसान भाई शहीद हो गए हैं। उनको 101 दिए जलाकर व किसान एकता जिंदाबाद की रंगोली बनाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्र की मोदी सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए केंद्र की मोदी सरकार से इस काले कृषि कानून को रद्द करने की मांग की।

जिला महामंत्री गीतेश गांधी ने कहा, दिल्ली की सीमा पर कडक़ड़ाती ठंड बारिश और केंद्र सरकार के तमाम तरह की बाधाओं और अत्याचारों को सहन करते हुए भी किसान भाई डटे हैं और वे मांग कर रहे हैं कि, तीन काले कृषि कानून जिससे देश का किसान केवल बंधुआ मजदूर की तरह हो जाएगा को रद्द कर लेकिन केंद्र की मोदी सरकार चंद उद्योगपतियों की कठपुतली बन कृषि कानून को रद्द नही करने पर अड़ी हुई हैं और दिल्ली में इस भीषण ठंड व बारिश के कारण रोज एक न एक किसान भाई शहीद हो रहा हैं।

केंद्र की मोदी सरकार यदि वाकई में किसान हितैषी है तो वो इस काले कृषि कानून को तत्काल रद्द कर किसानों को राहत पहुचाए।

इस अवसर पर जिला महामंत्री गीतेश गांधी, शहर अध्यक्ष जितेंद्र दुबे, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष विशाल शर्मा, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दीवान सुरेश पाटले, कपिल चोपड़ा, हेमा देवांगन, शिल्पा देवांगन, दिपक दहिया, रितेश गोयल, रेवा यादव, पारस गॉस्वामी, प्रदीप बाबू, अजय एक्का, बुधराम मरकाम, गीता गुप्ता, प्रदीप बाबू, पिंटू, अफराज खान, प्रियांश चैहान आदि उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news