रायगढ़

नौरंगपुर आयुष स्वास्थ्य मेला में पहुंचीं सारंगढ़ विधायक
10-Jan-2021 4:36 PM
नौरंगपुर आयुष स्वास्थ्य मेला में पहुंचीं सारंगढ़ विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 10 जनवरी।
वि ख अन्तर्गत ग्राम पंचायत नौरंगपुर में शनिवार को वि ख स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.गौरीशंकर पटेल के मार्गदर्शन पर नौरंगपुर क्षेत्र के सभी गांवों में मुनादी कराई ताकि अत्यधिक लोगों को इस मेले से लाभान्वित हो। 

आज के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सारंगढ़ विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े, विशिष्ट अतिथि मंजू मालाकार अध्यक्ष जनपद पंचायत सारंगढ, अरूण मालाकार अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण रायगढ़, सीता चिन्तामणी पटेल सदस्य जिला पंचायत रायगढ़, चन्द्रकुमार नेताम जनपद सदस्य तथा सरपंच नौरंगपुर सेत कुमार पटेल की गरिमामयी उपस्थिति में  नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ हुआ। 

मुख्य अतिथि द्वारा  भगवान धनवंतरि की पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियो को  साल श्रीफल भेंट कर स्वागत की गई । विधायक ने अपने उद्बोधन में आयुर्वेद की महत्ता बतायें आज भयंकर महामारी कोरोना वायरस की वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया और हमारे आयुर्वेद के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ गया आज हर कोई रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए जडी बूटियां का सहारा ले रहा है जबकि हमारे गाँवों में आज भी आयुर्वेद के घरेलू नुस्खे जिवंत है। उन्होंने बताया की हम विधानसभा जाते हैं तो हमें काढा दिया जाता है और सेवन करते हैं महामारी के इस काल में सिर्फ और सिर्फ आयुर्वेद का ही बोलबाला था।

सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम की सराहना की। अरुण मालाकार जी द्वारा सभी आयुर्वेद तथा होम्योपैथी डाक्टरों को श्रीफल देकर सम्मानित किये आज के इस कार्यक्रम में साढ़े पांच सौ लोगों का उपचार कर नि:शुल्क दवा दी गई, इसमें ज्यादा महिला वर्ग की उपस्थिति रही। आयुष स्वास्थ्य मेला में डॉ गौरीशंकर पटेल डीएओ डॉ ए के  पाण्डेय, डॉ.वाय स्वर्णकार, डॉ.आर पी सेन, डॉ.बी आर पटेल, डॉ.वशीम खान, डॉ कुमारी स्वाति पटेल, डॉ एस  कर,  डॉ.तिलक पटेल के सेवा भाव की सराहना सभी वर्गों ने किए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news