रायगढ़

सोल्ड बाईक में घूम रहे युवक पूछताछ में निकले वाहन चोर
10-Jan-2021 5:05 PM
सोल्ड बाईक में घूम रहे युवक पूछताछ में निकले वाहन चोर

पुलिस ने दो आरोपियों से बरामद की 4 दुपहिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 10 जनवरी।
नई सोल्ड पल्सर में तफरीह कर रहे युवकों से पुलिस ने संदेह के आधार पर जब पूछताछ शुरू की तो दोनों युवक वाहन चोर निकले। घरघोड़ा पुलिस ने दो बाईक चोरों को चोरी की चार दुपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया है। 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा में इन दिनों लगातार बाइक चोरी की घटना आ रही थी। हर बुधवार बाजार के दिन मोटरसाइकिल चोरी थाना में रिपोर्ट दर्ज हो रही थी। 

घरघोड़ा थाना प्रभारी अमित सिंह ने मुखबिर से जाल बिछाकर आरोपियों की घेराबंदी की। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान पावर ग्रिड चुहकीमार के पास मेन रोड में वाहनों की चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल नंबर प्लेट में सोल्ड लिखा बिना नंबर के मिले जाने पर पूछताछ किया गया। पूछताछ पर युवक द्वारा संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं दिया गया। जिस पर पुलिस को शंका होने पर युवक से थाना स्टाफ द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल कोरबा जिला, जशपुर से चोरी करना बताया। 

युवक द्वारा अन्य एक और मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स को कोरबा से, एचएफ डीलक्स जयस्तंभ चौक घरघोड़ा, एक सफेद एक्टिवा तहसील ऑफिस के सामने घरघोड़ा से चोरी करना बताया। युवक के साथ एक और युवक था जो चोरी किए गए गए बाइक में सवार था। 

आरोपी देवचरण चौहान (25) वार्ड नंबर सात घरघोड़ा बताया तथा दूसरा मुरली यादव (30) वार्ड नंबर सात घरघोड़ा बताया। दोनों युवकों को गिरफ्तार कर 4 नग मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है तथा चोरों को जेल दाखिल कर दिया गया है। वहीं उक्त मोटरसाइकिल की कीमत 2 लाख 30000 रुपए बताई जा रही है। कार्रवाई में थाना प्रभारी अमित सिंह एसआई राजेश कुमार मिश्रा, प्रधान आरक्षक मनोज मरावी आर उद्धव पटेल, आर. नंदू पैकरा, आर. दीपक भगत की सरहनीय भूमिका रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news