नारायणपुर

मुख्यमंत्री से विभिन्न समाज, संघ और संस्था के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
10-Jan-2021 5:23 PM
मुख्यमंत्री से विभिन्न समाज, संघ और संस्था के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 10 जनवरी।
मुख्यमंत्री बघेल से शनिवार को यहां सर्किट हाउस में विभिन्न समाज संघ एवं संस्था के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर अपनी मांगें रखी। मुख्यमंत्री ने उन मांगों को नियमानुसार परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।

इस दौरान विभिन्न समाजों के प्रतिनिधियों ने नारायणपुर आगमन पर मुख्यमंत्री श्री बघेल का आत्मीय स्वागत किया और विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने आए समाज के प्रतिनिधियों में से गुजराती, जैन, देवांगन, हल्बा, साहू, बंग, मुस्लिम, केंवट, कुर्मी, बंगाली, सतनामी, यादव, पंजाबी, बंगाली, अबूझमाडिय़ा, सर्व आदिवासी समाज एवं गोंडवाना समाज के लोग प्रमुख रूप से शामिल हैं। इसके साथ ही विभिन्न संस्था एवं संघ के प्रतिनिधियों ने भी मुलाकात की जिसमें प्रदेश सचिव संघ, छग संविदा आयुष चिकित्सा अधिकारी संघ, रसोईया संघ, सहायक षिक्षक फेडरेशन, छ.ग षिक्षक संघ, बेरोजगार संघ, छ.ग. लघुवेतन कर्मचारी संघ, अतिथि शिक्षक कल्याण संघ, नक्सल पीडि़त परिवार, प्रधान पाठक कल्याण संघ, छत्तीसगढिय़ा हल्बा समाज और डाक्टर्स एसोशिएशन आदि शामिल है। 

मुख्यमंत्री श्री बघेल से चांदागांव के ग्रामवासियों ने वन भूमि में अवैध कब्जा हटाने, छत्तीसगढ़ रोजगार सहायक संघ जिला नारायणपुर के प्रतिनिधियों ने उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने, कुछ गांववासियों ने नेटवर्क की समस्या के कारण टावर लगवाने, जिला यादव समाज द्वारा उनके लिए आरक्षित भूमि का पट्टा दिलाने तथा गोवर्धन पूजा स्थल का बाउंड्रीवाल कराने राशि स्वीकृत करने के संबंध में आवेदन देकर चर्चा किया। 

इसी तरह अन्य संस्था एवं समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी मांगे रखी। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री  और जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक नारायणपुर एवं छग हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चन्दन कश्यप, अंतागढ़ विधायक अनुप नाग, कमिश्नर बस्तर संभाग जीआर चुरेन्द्र, डीआईजी आनंद छाबड़ा, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल देव, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news