कोरिया

शिक्षक ने पैडल साइकिल को मॉडिफाई कर बैटरी चलित बनाया
10-Jan-2021 6:59 PM
 शिक्षक ने पैडल साइकिल को मॉडिफाई कर बैटरी चलित बनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर, 10 जनवरी। कोरिया जिले के सोनहत निवासी सरकारी स्कूल के शिक्षक ने पैडल वाले सायकल को मॉडिफाई कर बैटरी चलित बनाया है। जिसकी चर्चा खूब हो रही है और लोग बैटरी चलित सायकल को देखने पहुंच रहे हंै।

जानकारी के अनुसार सोनहत के विजय कुमार गुप्ता द्वारा परंपरागत सायकल में पैर से चलाने में होने वाली ऊर्जा खपत को देखते हुए सुविधाजनक बनाने की सोची और सायकल में बैटरी लगातर बैटरी से चलने वाला बना दिया गया। जिससे कि लोग आसानी से सिर्फ सायकल में बैठकर कहीं भी आना-जाना कर सके। उनके द्वारा तीन पहिया सायकल को भी बैटरी चलित बनाया है।

उन्होंने बताया कि एक बैटरी चलित सायकल से 50 किमी तक लगातार चला जा सकता है। इसके बाद फिर इसे चार्ज करने की जरूरत होती है। उन्होंनं बताया कि इससे लेागों को सायकल से आना जाना करने में काफी सुविधा होगी। इससे प्रदूषण भी नहीं होगा और सुरक्षित भी रहेगा।-

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news