जशपुर

पंचायत सचिवों-रोजगार सहायकों की बेमुद्दत हड़ताल जारी
10-Jan-2021 7:07 PM
 पंचायत सचिवों-रोजगार सहायकों की बेमुद्दत हड़ताल जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पत्थलगांव, 10 जनवरी। छतीसगढ़ पंचायत संचिव संघ के आह्वान पर एक सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन कलम बन्द काम बंद कर हड़ताल कर रहे पंचायत सचिवों का 16वे दिन भी जारी रहा।

शनिवार को लगातार पंचायत सचिव अपनी मांगों को लेकर 15 दिन हड़ताल में बैठे रहे सचिवों की अपनी मांग जिसमे उन्हें शासन से जल्द शासकीयकरण करने की मांग की है।

पंचायत सचिव रमेश जायसवाल ने कहा कि राज्य की भूपेश सरकार को हमारी मांगो पे जल्द विचार कर हम लोगो का शासकीयकरण कर देना चाहिए आज हम लोगो के हड़ताल का 15 वा दिन है। जो मांग के न माने जाने तक अनवरत आगे भी इसी तरह कलम बन्द काम बंद जारी रहेगा।

रोजगार सहायको भी अपनी मांगों को लेकर वही जनपद प्रांगण में ही अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। रोजगार सहायकों के भी हड़ताल में चले जाने से काफी कार्य प्रभावित हो रहे है। अपनी मांगों को जल्द सरकार से मनवाने के लिए रोजगार सहायकों ने हड़ताल के माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुचा रहे है। और जल्द भूपेश सरकार से मांगे मानने की बात कह रहे है। पाकरगांव की सरपंच धनमती प्रधान ने कहा कि पंचायत सचिवों और रोजगार सहायकों के हड़ताल में चले जानेे से सभी ग्राम पंचायत के विकास कार्यो में रुकावटे आ रही है। जल्द ही राज्य सरकार।को पँचायत सचिवो एवं रोजगार सहायकों के हड़ताल समाप्त करवाने विचार करने की आवश्यकता है। जिससे ग्रामीण स्तर के रुके कार्यो को गति दी जा संके। अगर इसी तरह आगे भी हड़ताल जारी रहता है तो ग्रामीण स्तर पर काफी मुश्किले आएंगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news