कोरिया

बिगड़े सौर ऊर्जा सिस्टम को सुधार की मांग, 15 दिन में सुधारने का आश्वासन
10-Jan-2021 7:14 PM
 बिगड़े सौर ऊर्जा सिस्टम को सुधार की मांग, 15 दिन में सुधारने का आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर 10 जनवरी। जनपद पंचायत सोनहत अंतर्गत ग्राम पंचायत रावत सरई अंतर्गत वनांचल ग्राम बेलार्ड के ग्रामीणों ने सरपंच को लिखित शिकायत करते हुए बिगड़े सौर ऊर्जा सिस्टम को जल्द सुधार करने की मांग की। जिस पर सरपंच ने ग्रामीणों को 15 दिन में सुधार कार्य हो जाने का आश्वासन दिया गया।

जानकारी के अनुसार सोनहत जनपद के ग्राम बेलार्ड के ग्रामीण रामप्रसाद, रंजीत सिंह, मनमोहन, कलेश्वर, देवसिंह, मानकुंवर, जयनाथ सिंह, सोनेलाल पंच वार्ड क्रमांक 8 चंद्रवती पंच वार्ड क्रमांक 7 ने बताया कि वार्ड क्रमांक 7 व 8 में लगाये गया सोलर लाईट खराब हो गयी है जिससे कि उन्हें परेशानियों सामना करना पड रहा है।

ग्रामीणों ने शिकायत में यह भी बताया कि उक्त वार्डो में लगे सोलर लाईन 10 से 15 मिनट के लिए जलती है इसके बाद बंद हो जाती है। जिसे जल्द सुधार कराये जाने की मांग की गयी जिस पर ग्राम पंचायत के सरपंच ने 15 दिन में व्यवस्था सुधार करने का आश्वासन ग्रामीणों को दी।

गौरतलब है कि सौर उर्जा से बिजली व्यवस्था के तहत ग्रामीणों को बिजली की सुविधा तो मिल रही थी लेकिन इस सिस्टम के आये दिन खराब होने की शिकायतें भी लगातार मिलती रहती है। ऐसे क्षेत्रों के ग्रामीणों की शिकायत यह भी रहती है कि उनके क्षेत्र में यदि एक बार सौर ऊर्जा सिस्टम खराब हो जाता है तो शिकायत करने के बाद भी जल्द सुधार कार्य नही हेाता ऐसी स्थिति में ग्रामीणों को लगातार कई दिनों व महीनों तक अंधेरे में ही रात गुजारना पडता है। जिससे कई तरह की परेशानियों का सामना करना पडता है।

सुधार नहीं हुआ तो कलेक्टर को दी शिकायत

ग्राम बेलार्ड के ग्रामीणों ने सरपंच को अपने गॉव के वार्ड क्रमांक 7 व 8 में लगे सोलर लाईट के खराब होने की शिकायत की गयी थी जिस पर 15 दिन में सुधार कार्य कराने का आश्वासन सरपंच द्वारा दिया गया था लेकिन इसके बाद भी सुधार कार्य नही होने पर ग्रामीण रूपन सिंह, सुन्दरी सिह, चंद्रवती सिंह, रामप्रसाद, नोहर सिंह, लालसाय, जगमोहन सिंह जेंठलाल, दिलभान शिवप्रसाद आदि ने कलेक्टर कोरिया को शिकायत देकर जल्द सुधार करने की मांग की।

जिले के जिन गांवों में सोलर लाईट लगायी गयी है वहां की लाइट यदि एक बार खराब हो जाती है तो जल्द सुधार कार्य नही होने की शिकायत सोलर लाईट लगाये गये सभी ग्रामों की है। ग्राम बेलार्ड के ग्रामीणों ने कलेक्टर कोरिया को दिये शिकायत में उल्लेख किया है कि ग्राम बेलार्ड के वार्ड क्रमांक 7 व  8 में पिछले 9-10 माह से सोलर लाईट खराब है। इस संबंध में कई बार क्रेडा विभाग सूचना दिया गया लेकिन आज तक सुधार कार्य नहीं कराया जा सका।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news