सूरजपुर

कृषि कानूनों के खिलाफ श्रमिक संघ के 36 कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी
10-Jan-2021 8:16 PM
 कृषि कानूनों के खिलाफ श्रमिक संघ के 36 कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ संवाददाता

विश्रामपुर, 10 जनवरी। केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के साथ ही कृषि कानूनों के खिलाफ नगर के बस स्टैंड में हल्ला बोलते हुए कोयला श्रमिक संघ (सीटू) विश्रामपुर एवं भटगांव क्षेत्र के 36 कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से गिरफ्तारी दी। जिन्हें नायब तहसीलदार ने मौके पर ही जमानत मुचलका पर रिहा किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।

श्रमिक संगठन सीटू के राष्ट्रव्यापी आह्वान के तहत कोयला श्रमिक संघ ( सीटू ) के बिश्रामपुर एवं भटगांव क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों एवं किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ नगर के बस स्टैंड में संयुक्त रूप से धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।

कोयला श्रमिक संघ के एसईसीएल स्तरीय केंद्रीय महासचिव जेएस सोढ़ी ने केंद्र की मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार कोयला मजदूरों एवं देश के किसानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। श्रम कानूनों में बदलाव करने के साथ ही किसान विरोधी काला कानूनों के जरिए केंद्र सरकार ने कोयला मजदूरों तथा किसानों के अस्तित्व को संकट में डालने का काम किया है। केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के कारण देशभर के किसान सडक़ों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर है।

संघ के कार्यकारी अध्यक्ष ललन सोनी समेत अन्य वक्ताओं ने भी केंद्र की मोदी सरकार को जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि केंद्र सरकार की विनाशकारी नीतियों के कारण कोयला मजदूरों व किसानों के साथ साथ बेरोजगार युवकों का भविष्य अंधकार में पड़ता नजर आ रहा है। मोदी सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर निजीकरण को बढ़ावा देने एक के बाद एक विनाशकारी निर्णय लेकर अराजकता की स्थिति निर्मित कर रही है।

धरना प्रदर्शन के दौरान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने नायब तहसीलदार अमित केरकेट्टा को राष्ट्रपति के नाम 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र के जरिए श्रमिक विरोधी कोड को वापस लेने के साथ ही कृषि विरोधी तीन कानूनों को वापस लेने, इलेक्ट्रिसिटी बिल वापस लेने, निजीकरण पर रोक लगाने, एनपीएस निरस्त का पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने, सभी के लिए सामाजिक सुरक्षा एवं मुफ्त चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने, जरूरतमंद लोगों को 20 किलो अनाज प्रति माह उपलब्ध कराने आदि मांग की गई।

विरोध प्रदर्शन करने के बाद सीटू के 36 कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। जिन्हें धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर मौके पर ही नायब तहसीलदार ने जमानत मुचलके पर रिहा किया। गिरफ्तारी देने वालों में सीटू नेता जेएस सोढ़ी समेत ललन सोनी, अजय शर्मा, जयप्रकाश पांडे, डीएस सोढ़ी, संजय लाल, रामलाल, बीपी सेन, मनजीत सिंह, दीनानाथ तिवारी, चंद्रिका प्रसाद, रामचंद्र, मोहनलाल, सुरेश कुमार, हृदय नारायण ओझा, राजकुमार, कृष्णकांत विश्वकर्मा, राजेश राठौर, अब्दुल कादिर, संतोष कुमार, विनोद पाठक के नाम प्रमुख हैं। इस दौरान सीएससी जेपी भारतेंदु, नगर थाना प्रभारी सुभाष कुजूर पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news